#Aligarh: राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई दिन शनिवार को

Aligarh Media Desk
0


अपर जिला जज एवं पूर्णकालीन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने तहसीलदारों के साथ बैठक की


अलीगढ़ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार और जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ श्री संजीव कुमार के दिशा निर्देशन में दिनांक 13 जुलाई दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय, अलीगढ़, बाह्य स्थित न्यायालयों में एवं तहसील स्तर पर किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों/विभागों में लम्बित विभिन्न प्रकृति के मामलों (जैसे फौजदारी के शमनीय वाद, धारा 138 एनआईएक्ट, धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम वाद, विद्युत अधिनियम एवं जलकर से सम्बन्धित वाद, पारिवारिक एवं वैवाहिक वाद, भूमि अर्जन वाद, सेवा सम्बन्धित वाद अन्य दीवानी वाद, अन्य प्रकृति के वाद जो न्यायालयों में छोटे-छोटे प्रकृति के मामलें लम्बित हो) तथा उक्त के अतिरिक्त पारिवारिक, वैवाहिक विवादों के प्रीलिटिगेशन मामलों और प्रीलिटिगेशन स्तर पर विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थाओं एवं विभागों में लम्बित / प्रीलिटिगेशन स्तर के मामलों का भी निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जाना है।

     13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता के लिए श्री नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज / पूर्णकालीन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ द्वारा बुधवार को अपरान्ह 03-00 बजे विश्राम कक्ष पर सभी तहसीलदार के साथ एक आवश्यक बैठक ली गयी।  कृष्ण गोपाल मिश्र, तहसीलदार अतरौली, कुमारी काजोल, नायब तहसीलदार खैर, अजेन्द्र तौमर, नायब तहसीलदार गभाना को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ द्वारा निर्देशित किया गया कि आपके द्वारा माह मार्च 2024 में आयोजित की गयी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किये गये मामलों से इस बार और ज्यादा से ज्यादा मामलों का निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा और अपने स्तर से दिनांक 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार आप व अपने अधीनस्थ सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के माध्यम से कराएंगे और राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। बैठक में तहसीलदार कोल एवं तहसीलदार इगलास अनुपस्थित रहे, इस संदर्भ में माह मई 2024 में आयोजित होने वाली मॉनिटरिंग सेल की बैठक में जिलाधिकारी के संज्ञान में यह तथ्य लाया जायेगा।


उक्त सूचना श्री नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज / पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ़ द्वारा दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)