अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ |एसएमबी इंटर कॉलेज अलीगढ़ में जिला अलीगढ़ स्केटिंग खो खो संघ द्वारा दो दिवसीय स्केटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला ओलंपिक संघ के महासचिव मजार उल कमर द्वारा किया गया। सर्वप्रथम जिला अलीगढ़ स्केटिंग खो खो संघ की सचिव डॉ नीलम पाराशर ने मुख्य अतिथि मजहर उल कमर को बुके देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि मजहरूल कमर ने स्केटिंग खो-खो खिलाड़ियों का खेल देखकर बहुत ही उत्साहित हुए। कहां स्केटिंग खो-खो खेल प्रथम बार देख रहा हूं और मुझे आशा है अलीगढ़ के स्केटिंग खो-खो के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी अलीगढ़ का और उत्तर प्रदेश का परचम लहराएंगे। होनहार खिलाड़ी देश का गौरव होता है। उत्तर प्रदेश स्केटिंग खो खो संघ के महासचिव प्रदीप रावत ने कहा अक्टूबर माह में दिल्ली में होने जा रही स्केटिंग खो खो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम प्रतिभाग करने जा रही है। डॉ नीलम पाराशर ने बताया आज जूनियर वर्ग की स्केटिंग खो खो का कंपटीशन हुआ नो नो मिनट के दो मैच करा गये। इसमें सुभाष टीम और गांधी टीम के बीच में मैच हुआ। सुभाष टीम 6 अंक से विजय प्राप्त की है।
सुभाष टीम में कैप्टन प्रणव सिंह सदस्य सुमित कुमार, आदित्य ठाकुर, प्रणव वार्ष्णेय, श्रेष्ठ श्रीवास्तव, निरवान भारद्वाज, समग्र गोस्वामी, युसूफ खान।
गांधी टीम में कैप्टन कुशाग्र किशोर सदस्य मुस्तफा खान, कल्याणी शुक्ला ,अंश सैनी ,मानव वार्ष्णेय, अधिराज सिंह, समग्र गुप्ता ,कायरा सैनी थे। प्रतियोगिता का संचालन महासचिव प्रदीप रावत ने किया सहयोग राशिद खान, नितेश ,दीपिका गोस्वामी पुष्पा देवी ने किया।