अलीगढ मीडिया न्यूज़, अतरौली| अलीगढ जनपद के अतरौली कोतवाली इलाके में खेत पर चारा करने गयी महिला को अपने झांसे में लेकर उसके पहने हुए जेवर कुण्डल, लच्छे और लोंग उतरवा लिए| टोकने पर महिला के साथ मारपीट करके घायल कर दिया|
अलीगढ मीडिया को मिली जानकारी के मुताविक वीरसिंह पुर की रहने वाली किरण देवी गुरुवार की सुवह चारा लेने खेत में गयी थी| इसी दौरान खेड़िया बहादुरगदी निवासी हरिओम पुत्र रामगोपाल ने उनके जेवर उतार लिए| शाम को घर पहुंची महिला के बेटे ने हरिओम से इस बाबत जानकारी की तो उसने मारपीट कर दी| किरण देवी के बेटे में कोतवाली अतरौली में मुक़दमा दर्ज कराया है| पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है|