#Aligarh लोकसभा सीट से BJP की हैट्रिक, बरौली से हार गए बिजेंद्र

Aligarh Media Desk
0


चंचल वर्मा, अलीगढ मीडिया डिजिटल, न्यूज़ अलीगढ: उत्तर प्रदेश की हॉट सीट अलीगढ लोकसभा में भाजपा ने तीसरी बार जीत हासिल की है, जिला निर्वाचन अधिकारी ने सतीश गौतम को प्रमाण पत्र देकर आधिकारिक रूप से विजयी घोषित किया| हालांकि शुरुआत में भाजपा प्रत्याशी ने मामूली वोटों के अंतर से कई राउंड सपा गठबंधन से बढ़त बनाये रखी| कई घंटो की काउंटिंग में भाजपा आगे रहीं, लेकिन कुछ समय बाद खैर विधानसभा सीट इलाके से सपा गठबंधन प्रत्याशी विजेंद्र सिंह ने एकाएक बढ़त बना ली| बिजेंद्र सिंह की बढ़त कुछ ऊपर नीचे वोटो के अंतर से लगातार चलती रहीं| लेकिन बरौली विधानसभा से मिले वोटों ने सपा गठबंधन को नुकसान पहुँचा दिया| 

जिलाधिकारी विकास अय्यर जी ने BJP प्रत्याशी सतीश गौतम को किया विजयी घोषित,

भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम 15,647 वोट से बढ़त पाकर जीते,

भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम को कुल फाइनल 5,01,834 वोट मिले, सपा प्रत्याशी बिजेंद्र सिंह को 4,86,187 वोट मिले,

डीएम ने प्रमाण पत्र देकर सतीश गौतम को किया विजयी घोषित।

जिस इलाके में भाजपा प्रत्याशी का सबसे ज्यादा विरोध होने की चर्चाये थी वहां से भाजपा को बम्पर वोट मिला, जिसके चलते सतीश गौतम ने लगभग 10 हजार से ज्यादा वोटो के साथ लीड बना ली| यह लीड दुबारा बिजेंद्र सिंह वापिस नहीं लें पाए| उन्हें उम्मीदें अतरौली विधानसभा से मिलने वाले वोट से थी लेकिन वह ज्यादा सफलता नहीं दें सका| आखिरी समय में भाजपा के सतीश गौतम को 501834 वोट जबकि सपा गठबंधन में बिजेंद्र सिंह को 486187 वोट मिलें| भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम 15647 वोट ज्यादा लेकर जीत गए।


परन्तु सपा प्रत्याशी चौ बिजेंद्र सिंह ने अलीगढ़ विधान सभा में रिकॉउंटिंग की मांग कर दीं, उन्होंने 23वें राउंड से 28वें राउंड की रिकॉउंटिंग के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की, जिसके बाद पुनः नियमानुसार कुछ EVM मशीनों की काउंटिंग कराई जा रहीं है. फिलहाल 11 EVM मशीन नहीं खुलने पर पेंच फसा हुआ है। हालांकि सपा गठबंधन के बिजेंद्र सिंह ने एडीएम सिटी पर गड़बड़ी कराने का आरोप लगाते हुए नतीजे के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की बात कही है| अब भाजपा की जीत का आधिकारिक घोषणा होना शेष रहीं लेकिन धनीपुर मंडी परिसर में देर रात तक भाजपाई डटे है, जबकि सपा गठबंधन प्रत्याशी रीकाउंटिंग करवाने की मांग करते रहे| कई घंटो के बाद आखिरकार जिला निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा के सतीश गौतम को जीत का प्रमाण पत्र दिया|




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)