सपा प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह ने एडीएम सिटी पर लगाया चुनाव हराने का आरोप, जाएंगे हाई कोर्ट

Aligarh Media Desk
0



अलीगढ़ से भाजपा के सतीश गौतम, हाथरस से अनूप प्रधान व एटा से देवेश शाक्य  हुए विजयी

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम लगातार तीसरी बार विजय हुए हैं उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के चौधरी बिजेंद्र सिंह को हराकर विजय श्री प्राप्त की, वही हाथरस के अनूप प्रधान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी जसवीर वाल्मीकि को हराकर विजय प्राप्त की इसके अलावा एटा से समाजवादी पार्टी के देवेश शाक्य ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजवीर सिंह राजू भैया को हराकर विजय प्राप्त की।



 सपा प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 23,24,25,26,27,28 राउंड में गलत फीडिंग कराकर मुझे एडीएम सिटी ने हराया है ,मेरे क्षेत्र की मशीन खुली ही नही है, बिजेंद्र सिंह ने कहा कि मैं 35 हजार वोटो से आगे चल रहा था दवाब में रिकाउंटिंग नही कराई गई,मेरे वार्डों की रिकाउंटिग के ऑब्जेक्शन को खारिज कर दिया, एटीएम सिटी सुबह से लेकर शाम तक शहर की ए आर ओ टेबल पर बैठे हुए थे,मेरे साथ धोखा किया है इसके लिए मैं हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)