कड़े सुरक्षा घेरे व सैकड़ों समर्थकों की भीड़ के बीच अलीगढ़ पहुंचे चंद्रशेखर आजाद

Aligarh Media Desk
0


गौरव हत्याकांड को लेकर चल रहे धरने में हुए शामिल

  अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़।नगीना के सांसद चंद्रशेखर उर्फ़ आजाद के स्वागत में अलीगढ़ की फिजाएं मंगलवार को नीले रंग से सराबोर हो गईं और सड़कों पर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं का अपार जन सैलाब उमड़ पड़ा।आपको बता दें कि यहां अलीगढ़ के बहु चर्चित गौरव हत्याकांड को लेकर अंबेडकर पार्क में चल रहे धरना प्रदर्शन में सांसद चंद्रशेखर आजाद का आना हुआ और उनके आने की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को कार्यकर्ताओं का सैलाब अंबेडकर पार्क की तरफ उमड़ पड़ा वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन ने भी इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए अंबेडकर पार्क के आस पास के इलाके को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया जहां पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स और पीएसी के साथ साथ रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात की गई। 

इधर भीषण गर्मी के बावजूद भी यहां पर लोग सांसद चंद्रशेखर आज़ाद की एक झलक पाने के लिए कड़ी धूप में भी टस से मस नहीं हुए जबकि इस बीच यहां नीले कलर के गमछों की भी खूब बिक्री हुई। खास बात ये है कि दोपहर लगभग दो बजे के बाद सैकड़ों समर्थकों की भीड़ और सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच चंद्रशेखर उर्फ़ आजाद यहां पर पहुंचे और उन्होंने सर्व प्रथम बाबा साहब डॉ.बी.आर.अंबेडकर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।आपको बता दें कि यहां अलीगढ़ पहुंचे नगीना के सांसद और भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर का यहां हजारों की संख्या में उनके प्रशंसकों ने उनका जगह जगह स्वागत किया और अलीगढ़ का पुलिस प्रशासन इस दौरान पूरी तरह मुस्तैद रहा।

*


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)