UGC NET एग्जाम 2024: अभ्यर्थियों एवं अभिभावकों के लिये नि:शुल्क राहत एवं खाद्य सामग्री शिविर

Aligarh Media Desk
0

 


परीक्षार्थियों के लिये अलीगढ़ी ग्रुप, नगर पंचायत मडराक द्वारा किया गया नि:शुल्क शीतल पेयजल एवं खाद्य सामग्री राहत शिविर का आयोजन

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, ब्यूरो अलीगढ :अलीगढ़ी ग्रुप, नगर पंचायत मडराक द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) आगरा रोड, अलीगढ़ पर गंगा सेलिब्रेशन के सामने UGC NET Exam -2024) परीक्षा में आये अभ्यर्थियों एवं अभिभावकों के लिये नि:शुल्क राहत एवं खाद्य सामग्री (चाय, समोसे, ब्रेड पकोड़ा, कोल्ड ड्रिंक, चॉकलेट, बिस्कुट, शीतल RO वॉटर, परीक्षा हेतु पेन आदि के साथ-साथ बैठने एवं आराम करने हेतु गद्दे और कुर्सियों की व्यवस्था से परिपूर्ण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल परीक्षार्थियों ने प्यास से निजात पाई इस दौरान परीक्षा देने आये अभ्यर्थियों ने ग्रुप की सराहना की|

दो दिवस पूर्व यूपीएससी प्रारम्भिक परीक्षा-2024 में भी ज्ञान महाविद्यालय अलीगढ़ कॉलेज के सामने अभ्यर्थियों एवं अभिभावकों के लिये नि:शुल्क राहत एवं खाद्य सामग्री शिविर लगाया था अलीगढ़ ग्रुप के व्यवस्थापक मुनेश कुमार अलीगढ़ी ने बताया कि अलीगढ़ी ग्रुप एक शिक्षित प्रतियोगी एवं अध्ययनरत युवायों का संगठन है हमारे युवा साथियों द्वारा लगातार दस वर्षों से उत्तर प्रदेश के छ: जनपदों (अलीगढ़, हाथरस, एटा, मेरठ, मैनपुरी, वाराणसी) में छात्र हित में निरंतर शिविर का आयोजन  करता आ रहा है जिससे किसी परीक्षार्थियों समस्या का सामना ना करना पड़े और सभी छात्र अपने स्वर्णिम भविष्य की ओर अग्रसर रहें यही इस ग्रुप का लक्ष्य है !

कार्यक्रम में डॉ. ललित उपाध्याय, गोविंद अवस्थी, अयूब खाँ, अनिल कुमार (कृष्णा टांसपोर्ट), रजत ठाकुर (माँ वैष्णो इंडस्ट्रीज), पुलकित पाठक, हिमांशु शर्मा, करन माथुर, रिंकु कुशवाहा, शीलेंद्र दिवाकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी मुनेश कुमार अलीगढ़ी (मडराक वाले) ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया !

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)