#BJP विधायक पर संगीन आरोप लगाकर सुर्खियां बनी दलित ब्लॉक प्रमुख, बोली "कर लूंगी आत्मदाह".. देखिये

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डिजिटल, ब्यूरो अलीगढ़। धनीपुर ब्लॉकप्रमुख पूजा दिवाकर ने छर्रा क्षेत्र के भाजपा विधायक रवेंद्रपाल सिंह व पूर्व ब्लॉकप्रमुख तेजवीर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं और बिलख पड़ी। उन्होंने कहा कि ये दोनों विकास कार्यों में बाधा बन रहे हैं और उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। यदि इनका हस्तक्षेप बंद न हुआ तो वह पंद्रह 330 दिन में कलेक्ट्रेट या विकास भवन में आत्मदाह करने को बाध्य होगी। फिलहाल उनके आरोपों से सियासी माहौल गर्मा गया है। वहीं विधायक ने आरोप बेबुनियाद बताये है| 



रविवार को स्वर्ण जयंती नगर के रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वह अनुसूचित जाति से आती हैं। भाजपा संगठन के सहयोग से कम उम्र और शिक्षित होने के कारण उन्हें ये जिम्मा दिया गया। उनके ब्लॉक प्रमुख बनने के बाद से ही विधायक व पूर्व प्रमुख अपनी मनमानी से ब्लॉक में करते आ रहे हैं। शुरुआती कुछ दिनों में तो मान सम्मान रखने या माहौल समझने का प्रयास किया|

लेकिन उन्हें लगा कि अब गड़बड़, हो रहा है तो उसने अधिकारियों से शिकायत करना शुरू की। उस पर कोई कार्रवाई नहीं नहीं हुई। अब कुछ माह पहले निकाले गए दो करोड़ की निविदा को विधायक ने निरस्त करा दिया। अब फिर से निविदा हुई तो उस पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। अधिकारी भी सत्ता के दबाव में कार्रवाई कर रहे हैं|



पूजा दिवाकर ने बताया कि उनकी मर्जी से काम निकालने, उनके चहेते ठेकेदारों को काम न देना इसके पीछे वजह है। एक ठेकेदार ने तो अपशब्द कहते हुये धमकी भी दीं, वहीं विधायक में आरोप बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि धनीपुर में कराये जाने वाले विकास कार्यों की निविदा राजस्थान की अखबार में छापवाई गई  है जिससे ब्लॉक प्रमुख की मंशा साफ होती है | 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)