अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ |नगर निगम परिवर्तन दल द्वारा मैरिस रोड पर कई दिन से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान में अधिकांश फुटपाथ पर चाय पान बीड़ी सिगरेट कचोरी छोले कुलचे आदि बेचने वाले दुकानदार काफी परेशान हो गए हैं। उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है इस समस्या को लेकर वह हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल से मिले तथा उन्हें अपनी पीड़ा सुनाई विवेक बंसल ने नगर आयुक्त अमित आसेरी से समय लेकर आज उन सब दुकानदारों को अपने साथ नगर निगम लेकर गये जहाँ विवेक बंसल ने नगर आयुक्त व इससे संबंधित अन्य अधिकारियो से मुलाकात की। नगर आयुक्त ने दुकानदारों की बातों को काफी गंभीरता से सुना इसके पश्चात उन्होंने कहा कि आप लोग नाले के ऊपर अपनी दुकान लगा सकते हैं लेकिन सड़क के ऊपर कोई अतिक्रमण न होना चाहिए दो-तीन दिन में इस स्थिति की समीक्षा की जाएगी उसके बाद ही कोई स्थाई निर्णय लिया जायेगा ।
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की इस विजय पर समस्त कांग्रेसजनों में काफी हर्षो उल्लास
सात राज्यों में विधानसभाओं की रिक्त 13 सीटों के लिए उपचुनाव हुए थे जिनमें से 10 सीटे इंडिया गठबंधन ने जीती है जिसमें भाजपा को करारी हार मिली है । इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की इस विजय पर समस्त कांग्रेसजनों में काफी हर्षो उल्लास है । इस अवसर पर खुशी मनाने के लिए कांग्रेसजन आज रेलवे रोड स्थित जिला एवं शहर कांग्रेस कार्यालय पर इकट्ठे हुए और वहां उपस्थित कांग्रेसजनों और नागरिकों मे मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया । कार्यक्रम में उपस्थित हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि इंडिया गठबंधन की इन उपचुनाव में हुई भारी विजय से यह बात स्पष्ट हो गई है कि भाजपा की देश की जनता पर से पकड़ कम होती जा रही है और भविष्य में इंडिया गठबंधन के लिए यह परिणाम नई ऊर्जा का काम करेंगे । जिलाध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह ने कहा कि उपचुनावों में इंडिया गठबंधन की ये जीत कांग्रेसजनों मे नई ऊर्जा का काम करेगी ।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनो में वरिष्ठ कोंग्रेसी बसंत शर्मा गुरु, महिला शहर अध्यक्ष रूही खान, पूर्व शहर अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, शाहिद खान, डूंगर सिंह, मोहम्मद ज़ियाउद्दीन राही, अनिल सिंह चौहान, इरशाद फरीदी जितेन्द्र कुमार तोशी, ओम प्रकाश जी, पार्षद विजेंद्र सिंह बघेल, कृष्णकांत सिंह, रईस गाज़ी, अतर सिंह, पुरुषोत्तम दास, बृजेश कुमार सविता, मोहनलाल पप्पू, कैलाश गौतम, सिकंदर खान, मोहम्मद अनवार, यमीन खान मेव, नादिर खान, नरेन्द्र मिश्रा, सुनील कुमार जाटव, इमरान रफीक साथ सन्या काफी कोंग्रेसज्न् उपस्थित थे ।