👉32400 रुपये का 12 कुंतल आटा किया सीज, जिले में खाद्य विभाग पूरी तरह से सक्रिय
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: जनपद के तालानगरी ओद्योगिक इलाके में आटा बनाने वाली फैक्ट्री में खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी मिलावटखोरी की आशंका जताई है| मिलावट की आशंका पर 12कुंतल आटे को सीज करते हुए नमूना जाँच के लिए भेजें गए है |
जिलाधिकारी विशाख जी0 के आदेश के अनुपालन एवं सहायक आयुक्त खाद्य-ग्रेड टू के निर्देशन में गुरुवार को खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अलीगढ़ की टीम मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार तौमर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुज कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रियेश कुमार सिंह एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशीष कुमार गंगवार द्वारा ताला नगरी स्थित के०के० इण्डस्ट्रीज, ई-82 सेक्टर-1 ताला नगरी, जोकि आटा की निर्माणशाला है, पर छापामार कार्यवाही की गयी। छापे के दौरान मिलावट का संदेह होने पर आटे के दो नमूने और सेलखड़ी (अपमिश्रक के रूप में) का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया। इस दौरान लगभग 12 क्वंटल आटा अनुमानित कीमत लगभग 32400 रू०/- सीज किया गया।