अलीगढ मंडल में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी बने विनोद, एनआइसी को मिलेगा दम

Chanchal Varma
0


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल,अलीगढ: जिला सूचना विज्ञान कार्यालय में डीआईओ एनआइसी नसीम अहमद के सेवानिवृत्त होने के उपरांत जिले में यह पद रिक्त हो गया था। केंद्र सरकार द्वारा डीआईओ एनआईसी के तौर पर विनोद की तैनाती की गई है। आप कम्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री धारक हैं और पड़ोसी प्रदेश हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले हैं। यह उनकी पहली तैनाती है।


-----

मण्डल के माटीकला से जुड़े कारीगरों को 29 जुलाई को वितरित किए जाएंगे विद्युत चलित चाक

अलीगढ़ : माटीकला से जुडे एवं परम्परागत कारीगरों के उत्साहवर्धन एवं उनके कार्य को बढ़ावा दिये जाने के लिए उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा मण्डल स्तर पर मण्डल के अधीन आने वाले जिले अलीगढ,़ हाथरस, एटा एवं कासगंज के वित्तीय वर्ष 2023-24 में चयनित लाभार्थियों को निःशुल्क विद्युत चलित चाक व प्रमाण पत्र वितरण सेमीनार का भव्य कार्यक्रम 29 जुलाई को प्रातः 10 बजे से क्षेत्रीय श्री गाँधी आश्रम, बन्ना देवी थाने के सामने, जीटी रोड अलीगढ़ पर होना निश्चित हुआ है।

जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम ने उक्त जानकारी देते हुए सभी चयनित अभ्यर्थियों से समय से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आव्हान किया है।


-----

मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन के लिए आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन के लिए 31 जुलाई तक करें आवेदन


अलीगढ़ : जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रोहित कुमार ने बताया है कि मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन के लिए आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन के लिए सहायता योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अनुदान प्रस्ताव आमंत्रित हैं।


उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि निःशक्त व्यक्ति (सामान्य अवसर, अधिकारों का संरक्षण और पूर्ण भागीदारी) अधिनियम, 1995 एवं दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अन्तर्गत पंजीकृत जनपद के स्वैच्छिक संगठन जो मानसिक मंदिता के क्षेत्र में अनुभव एवं उक्त योजना में पात्रता रखते हों, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, की विभागीय वेबसाइट uphwd.gov.in से प्रश्नगत योजना से सम्बन्धित दिशा-निर्देश व आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त कर सकते हैं।


उन्होंने बताया कि इच्छुक स्वैच्छिक संस्थाओं से मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन के लिए आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन के लिए सहायता योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अनुदान प्रस्ताव तीन प्रतियों में विलम्बतम 31 जुलाई 2024 तक विकास भवन स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण  कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)