X पर गलत जानकारी पोस्ट कर गुमराह करती है AligarhPolice या तहरीर टाइपिंग में बढ़ाये संगीन आरोप?

Aligarh Media Desk
0



अलीगढ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| जनपद के हरदुआगंज इलाके के एक गाँव में शौच करने घर से निकली महिला को कुछ लोगों ने अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की| महिला के शोर मचाने पर उसके पति और सास समेत रिश्तेदार को सरेआम लाठीडंडो से पीट-पीटकर घायल कर दिया| मारपीट का वीडियो ग्रामीणों ने मोबाइल में कैद कर लिया बाबजूद इसके पुलिस ने दबंगो के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की| उल्टा पीड़िता के पति और रिश्तेदार को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर शांतिभंग के आरोप में चालान कर जेल भेज दिया| जमानत पर छूटे पति ने अगले दिन एसएसपी समेत महिला आयोग को शिकायती पत्र भेजे तब पुलिस ने पांच लोगो ने खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है| लेकिन किसी भी आरोपी की अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुयी है| हालाँकि मामले की खबर अलीगढ मीडिया डिजिटल पर चलाये जाने के बाद पुलिस में X (टवीटर) पर पोस्ट करके साफ़ किया है कि मामला दो पक्षों के बीच खेत में हुए विवाद का है| जिसमे ५ लोगों को गिरफ्तार करके कार्रवाई की गयी है| अलीगढ पुलिस ने बताया है कि थाने पर महिला ने जो तहरीर दी है उसके आधार पर मुक़दमा दर्ज करा दिया गया है, जाँच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है|


..थाने के पास ही एक दुकान में टाइप हुयी तहरीर 
बरानदी के मजरा नगला बंजारा की रहने वाली एक महिला ने जो तहरीर हरदुआगंज पुलिस को थाने में दी वह थाने के पास स्थित एक दुकान में टाइप हुई है| अलीगढ मीडिया डिजिटल को मिली जानकारी के मुताविक थाने में आने वाली अधिकांश तहरीरों को इसी दुकान में टाइप कराया जाता है| शिकायत टाइपिंग के दौरान पीड़ित को गंभीर धाराओं में आरोप बढ़ाये जाते है और फिर पुलिस को शिकायत दी जाती है| जब संगीन धाराओं में तहरीर थाने में प्राप्त होती है तो इसे दर्ज करना पुलिस की मजबूरी हो जाता है| नगला बंजारा से मिली शिकायत पर भी पुलिस का यही मानना है| पुलिस ने मुताविक मामला मारपीट का है लेकिन उसे संगीन आरोपों में बदला गया है| एसओ हरदुआगंज के मुताविक पीड़िता की शिकायत पर मुक़दमा दर्ज किया गया है उस पर जाँच जारी है, पीड़िता के बयानों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है| मौके पर शांति कायम है| 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)