अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा सह -संयोजक जितेंद्र शर्मा ने बताया कि 22 जुलाई 24 को दिल्ली कॉन्स्टिट्यूशन क्लब संयुक्त किसान मोर्चा( गैर-राजनीतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा का साझा सम्मेलन में हुआ जिसमें देशभर से 200 से अधिक संगठनों के नेताओं ने भाग लिया। सम्मेलन में मुख्य तौर पर पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सोमपाल शास्त्री, कृषि विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा, कर्नाटक एग्रीकल्चर प्राइस कमीशन के पूर्व चेयरमैन प्रकाश कामारेडी, आदि ने MSP गारंटी कानून के मुद्दे पर विस्तार से तथ्यों के साथ बात रखीं और कहा कि यदि सरकार में राजनीतिक इच्छाशक्ति हो तो MSP गारंटी कानून बनाने के लिए देश में पर्याप्त आर्थिक संसाधन मौजूद हैं सम्मेलन की शुरुआत किसान नेता जगजीत सिंह डल्ले वाल ने करी एवं समापन सरवन सिंह पंधेर ने सम्बोधन किया।
साझा सम्मेलन में मुख्य तौर पर कर्नाटक से कुरबुरु शांताकुमार, जसविंदर सिंह लोंगोवाल,पी आर पांडियन, लखविंदर सिंह,औलख, उत्तर प्रदेश से जितेंद्र शर्मा संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा, सुखजिंदर खोसा, अमरजीत मोहड़ी, प्रहलाद कारवडिया, ज़फ़र ख़ान मेवाती, सुरजीत सिंह फूल, राजिंदर चहल, हरपाल चौधरी, अनिल तालान,अनीश खटकड़, मनिंदर मान, रंजीत राज़ू , कपिल सिद्दू, परमजीत सिंह, साझा सम्मेलन में फैसला लिया गया कि 1 अगस्त को MSP गारंटी कानून के पक्ष में एवं किसानों के हत्यारे अधिकारियों को राष्ट्रपति मैडल दिए जाने के खिलाफ देशभर में जिला मुख्यालयों पर मार्च कर के भाजपा के पुतले जलाए जायेंगे।
किसानों के सम्मेलन के बाद निम्नलिखित सांसद किसानों से मिलने पहुंचे कांस्टीट्यूशनल क्लब पहुंचे -राजा वडिंग, हरसिमरत कौर बादल, सुखजिंदर सिंह रंधावा, वरुण चौधरी, जयप्रकाश जेपी, अरविंद सावंत, राजकुमार रोत,सैयद आगा रूहललाह मेहंदी , विक्रमजीत साहनी, मालविंदर सिंह कंग,अमर सिंह,इकरा हसन, और उन्होंने चालू सत्र के दौरान आंदोलनकारी किसानों द्वारा उठाई जा रही मांग कि सभी फसलों की ख़रीद एम एस पी पे करने की गारंटी कानून बनाने के लिए आवाज़ उठाते हुए प्राइवेट बिल लेकर आने की बात कही।