अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, ब्यूरो अलीगढ| अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों ने गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (जीआईएमएस) ग्रेटर नोएडा में अंडरग्रेजुएट रिसर्चः लॉजिस्टिक्स, फंडिंग और ऑपरेशनल एस्पेक्ट्स पर आयोजित नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनएएमएस), इंडिया की कार्यशाला में ऑनलाइन पोस्टर प्रस्तुति पर प्रथम एवं चतुर्थ स्थान हासिल किया है।
एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा फातिमा नदीम ने पोस्टर प्रस्तुतिकरण में पहला स्थान हासिल किया, जबकि एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र दिव्यांश राणा ने चैथा स्थान प्राप्त किया।
फातिमा नदीम के ई-पोस्टर, जिसका शीर्षक था ‘बाल चिकित्सा ल्यूकेमिया और लिम्फोमा में महामारी विज्ञान के रुझानः अस्पताल-आधारित सर्वेक्षण’, को कार्यशाला में सबसे अच्छे पोस्टरों में से एक के रूप में सराहा गया और उसे प्रथम स्थान प्रदान किया गया जबकि जदिव्यांश राणा के पोस्टर का शीर्षक अस्पतालों के आपातकालीन विभागों में समस्याएंः एक समीक्षा अध्ययन’ पर चैथा स्थान दिया गया।
मेडिसिन संकाय की डीन प्रोफेसर वीणा माहेश्वरी ने दोनों छात्रों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
--------------------------
डॉट मंडला कला कौशल पर करियर प्लानिंग सेंटर में कार्यशाला का आयोजन
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, ब्यूरो अलीगढ| अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वीमेन्स कालिज परिसर स्थित सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड करियर प्लानिंग ने डॉट मंडला आर्ट स्किल्स पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
केंद्र के निदेशक प्रोफेसर मसूद ए. अलवी के अनुसार, 45 छात्राओं ने कार्यशाला में भाग लिया और मंडला डॉटिंग शैलियों और पैटर्न को सीखा, जिनका उपयोग अक्सर सजावटी कला, कला थेरैपी और डूडल कला में किया जाता है।
फैशन इलस्ट्रेशन ट्रेनर सनोवर ने प्रतिभागियों को ऐक्रेलिक रंगों, डॉटिंग टूल्स और ब्रश की मदद से मंडला कला बनाने के तरीकों का प्रशिक्षण दिया।
मंडला कला एक सरल तकनीक है और मंडला डॉट आर्ट में ऐसे पैटर्न होते हैं जो कई छोटे रंगीन बिंदुओं के साथ बनाए जाते हैं। यह पैटर्न कई ज्यामितीय आकृतियों से निर्मित होते है।
लुबना ग्यास, अमरेना युसरा, उज्मा खान प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं सहयोग के लिए उपस्थित थीं। कार्यशाला का समन्वयन सीएसडी एवं सीपी में छात्र परामर्शदाता डा समरीन हसन खान द्वारा किया गया।
--------------------------
बांग्लादेश के सिविल सेवकों ने एएमयू का दौरा किया
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, ब्यूरो अलीगढ| बांग्लादेश के अधिकारीओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का दौरा किया और विश्वविद्यालय में स्थित ग्राउंड माउंटेड सोलर पावर प्लांट और मौलाना आजाद लाइब्रेरी को देखा।
प्रतिनिधियों को एएमयू के सौर ऊर्जा संयंत्रों की तकनीकी बारीकियों के बारे में जानकारी दी गई। प्रोफेसर सलमान हमीद, मेम्बर इंचार्ज (इलेक्ट्रीसिटी) ने प्रतिनिधियों को बताया कि एएमयू ने 3.3 मेगावाट ग्राउंड माउंटेड सोलर पावर प्लांट और 3.2 मेगावाट रूफटॉप सोलर पावर प्लांट स्थापित किये हैं जिनकी कुछ क्षमता 6.5 मेगावाट है।
यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन प्रोफेसर निशात फातिमा ने प्रतिनिधियों को लाइब्रेरी में उपलब्ध दुर्लभ पांडुलिपियों, पुस्तकों और संसाधनों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी में 14 लाख किताबें और पांडुलिपियां उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर एएमयू के बिजली विभाग के अभियंता मोहम्मद शमीम अंसारी भी मौजूद रहे।