यूपीएसआईसी जल्द से जल्द औद्योगिक आस्थान में पूर्ण कराए समस्त अवस्थापना सुविधाएं

Aligarh Media Desk
0


जिलाधिकारी ने नवीन औद्योगिक आस्थान ख्यामई का निरीक्षण कर प्रगति का लिया जायजा

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: गभाना क्षेत्र में निर्माणाधीन नवीन औद्योगिक आस्थान जल्द ही अपने वजूद में आने वाला है। 90 के दशक में तालानगरी और इससे पूर्व औद्योगिक आस्थान आईटीआई रोड एवं औद्योगिक क्षेत्र छेरत में इकाईयों की स्थापना होने के बाद नवीन इकाईयों के लिए भूमि की कमी महसूस की जा रही थी, जिसकी औद्योगिक आस्थान ख्यामई से भरपाई की जाएगी। 48 हेक्टेयर विशाल क्षेत्र में बनाया जा रहा नवीन औद्योगिक आस्थान ख्यामई जल्द ही भूमि आवंटन के लिए तैयार होगा। 

जिलाधिकारी विशाख जी0 ने बुधवार को डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर एवं नवीन औद्योगिक आस्थान ख्यामई का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया। संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी को बताया कि औद्योगिक आस्थान ख्यामई के वजूद में आने से जिले में नवीन इंडस्ट्रीज स्थापना के लिए भूमि का संकट दूर हो जाएगा। लगभग 02 वर्ष पूर्व यूपीएसआईसी को 70 करोड़ रूपये की धनराशि का आवंटन कर औद्योगिक आस्थान को आधुनिक तौर पर विकसित किए जाने का जिम्मा सौंपा गया था। 


संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि यह औद्योगिक स्थान न सिर्फ जनपद का अपितु उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक स्थान है, जिसमें 500 वर्ग गज से लेकर 5000 वर्ग गज तक के भूखंड तैयार कराए जा रहे है। अत्यााधुनिक कॉमन फैसिलिटी सेंटर, पृथक विद्युत सब स्टेशन एवं सीईटी की स्थापना भी इस औद्योगिक आस्थान में कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी द्वारा औद्योगिक स्थान की भूमि के विकास कार्यों को तीव्र गति से कार्य कराए जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता यूपीएसआईसी वाई0पी0 सिंह को दिए गये। डीएम ने यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में निर्धारित समयावधि में समस्त अवस्थापना सुविधाओं को पूर्ण किया जाए। मुख्य सड़क से औद्योगिक स्थान की ओर जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण संबंधी प्रस्ताव को तीव्र गति से क्रियान्वित कराए जाने के लिए लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखे जाने के निर्देश दिये। 

डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अवस्थापना सुविधाओं में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए यूपीडा के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार शरद को चेतावनी जारी करने और जल निगम द्वारा अभी तक जल निकासी के ले-आउट को अंतिम रूप न दिए जाने पर संबंधित दोषी अधिकारी के विरूद्ध चार्जशीट प्रेषित किए जाने के निर्देश दिये। 

निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एसडीएम गभाना वितीत मिश्रा, एसडीएम खैर महिमा, सहायक आयुक्त बृजेश कुमार यादव, तहसीलदार गभाना, सहायक अभियंता यूपीडा संजय सोनी, अवर अभियंता आशीष शर्मा उपस्थित रहे।  

------

                                

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)