#Atrouli: सांकरा गंगा घाट पर संभावित बाढ़ के दृष्टिगत मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन

Chanchal Varma
0


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, ब्यूरो, अलीगढ|: शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी अतरौली के सहयोग से गुरूवार को तहसील अतरौली के ग्राम सांकरा में गंगा नदी के समीप बाढ़ मॉक एक्सरसाइज-2024 का सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न हुआ। उक्त मॉक एक्सरसाइज में राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, पूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, अग्निशमन विभाग, वन विभाग आदि द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिभाग किया गया तथा रेस्क्यू हेतु एन०डी०आर०एफ० तथा पी०ए०सी० की टीम तथा सिविल डिफेन्स का सहयोग लिया गया। सर्वप्रथम बाढ़ की चपेट में आये 07 डूबते हुए व्यक्तियों को एन०डी०आर०एफ० तथा पी०ए०सी० टीम द्वारा संयुक्त रूप से सकुशल बचाया गया। 

उसके पश्चात सुरक्षित स्थान पर सिविल डिफेन्स व स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया व एम्बुलेंस की सहायता से बाढ़ सहायता शिविर श्रीकृष्ण इण्टर कालेज सांकरा पर रेस्क्यू किया गया। जहां पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की दूसरी टीम द्वारा प्रभावित व्यक्तियों का उपचार किया गया, जहां रोग प्रतिरोधक दवायें तथा एन्टी वेनम जैसी दवायें उपलब्ध थी। प्रभावित व्यक्तियों को उपचार के बाद शरणालयों में रखा गया। जहां 15 कमरे उपलब्ध थे तथा पूर्ति विभाग के सहयोग से खान-पान, रहन-सहन की पूर्ण व्यवस्था थी। इसके साथ ही बाढ़ से प्रभावित पशुओं को रेस्क्यू कर सांकरा विद्यालय के पास बने सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, जहां पशुपालन विभाग द्वारा उनके लिए चारा व दवाइयों की व्यवस्था थी। 

आगामी बाढ़ की सम्भावना के दृष्टिगत लोगों को जागरूक किये जाने तथा राहत बचाव के उद्देश्य से उक्त मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। उक्त मॉक एक्सरसाइज में राजस्व विभाग से श्रीमती मीनू राणा अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), श्री अनिल कटियार उप जिलाधिकारी अतरौली, श्री सुधीर कुमार सोनी डिप्टी कलेक्टर, श्री कृष्ण गोपाल तहसीलदार, श्री मंयक गोयल, नायब तहसीलदार व श्री रविन्द्र कुमार, प्रशा० अधिकारी, एन०डी०आर०एफ से श्री प्रवीन कुमार हेड कान्सेटबल जीडी, पी०ए०सी० से श्री रमेश राम, 15 बटा० प्लाटून प्रभारी, पुलिस विभाग से श्री अकमल खान सीओ अतरोली, स्वावस्थ्य विभाग से श्री नीरज त्यागी सी०एम०ओ०, खाद्य एवं पूर्ति विभाग से श्री प्रमोद कुमार पूर्ति निरीक्षक, शिक्षा विभाग श्री अवधेश सोनकर बी०ईओ बिजौली, अग्निशमन विभाग से श्री विजेन्द्र सिंह, एफ०एस०ओ०, पशुपालन विभाग श्री प्रमेन्द्र सिंह, पशु चिकित्साधिकारी सांकरा, सिचाई विभाग से श्री राजेश कुमार सहा० अभि० नरौरा खण्ड, वन विभाग से श्री योगेश गौतम, वन उप निरीक्षक, सिविल डिफेन्स से श्री सी०पी० सिंह तथा विद्युत विभाग एस०डी०ओ० मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)