#खैर| 28 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी के आगमन की तैयारियों का किया निरीक्षण

Aligarh Media Desk


मा0 मुख्यमंत्री जी 675 करोड़ की 304 परियोजनाओं का करेंगे लोकापर्ण एवं शिलान्यास

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, खैर/अलीगढ: प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के 28 अगस्त को खैर कस्बा स्थित गुरूकुल पब्लिक स्कूल परिसर में प्रस्तावित कार्यक्रम में पांच हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। प्रशासन की ओर से इस दिन वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, सीएम इसका शुभारंभ करेंगे। रोजगार मेले में 50 कम्पनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें टाटा मोटर्स क्वीस कंपनी, फिलिपिकार्ड, हाली हर्ब, टाटा स्टिप समेत अन्य कंपनिया शामिल होंगी। 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं को टैबलेट भी दिये जाएगे। बुधवार 28 अगस्त को खैर कस्बे में सोमना रोड पर गुरुकुल पब्लिक स्कूल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दृष्टिगत एडीजी आगरा परिक्षेत्र अनुपम कुलश्रेष्ठ, आयुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ चैत्रा वी., आईजी अलीगढ़ परिक्षेत्र शलभ माथुर, जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 एवं एसएसपी संजीव सुमन ने कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों एवं इवेंट मैनेजर दीपक जैन को आवश्यक निर्देश दिये। 

जनसभा के दौरान मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी 675 करोड़ की 304 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे, जिसमें 209 करोड़ की 113 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 465.98 करोड़ की 191 परियोजनाएं शामिल हैं। शनिवार को मंडलायुक्त चैत्रा वी., आईजी शलभ माथुर, जिला मजिस्ट्रेट  विशाख जी0, एसएसपी संजीव सुमन द्वारा सभास्थल गुरुकुल पब्लिक स्कूल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। हेलीपैड, रोजगार मेला, जनसभा स्थल, बैरिकेडिंग, निकास व प्रवेश द्वार, वाहन पार्किंग समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं, वीवीआईपी, मीडिया के आवागमन व गैलरी आदि पर भी निर्देश जारी किए गए हैं। 

इस दौरान एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा समेत एसडीएम, महिमा राजपूत, एसपी देहात पलाश बंसल, एएसपी रविशंकर प्रसाद, एआरटीओ, जेसी इंडस्ट्रीज, डीसी एनआरएलएम, डीएसओ, एआरटीओ, एडी इन्फॉर्मेशन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

------