#अलीगढ के खैर में पहुंच रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा उपचुनावों पर अहम् जनसभा

Aligarh Media Desk
0


कमिश्नर-आईजी एवं डीएम-एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल गुरूकुल पब्लिक स्कूल में पुलिस-प्रशासनिक एवं अधिकारियों के साथ की ब्रीफिंग

वीवीआईपी ड्यूटी में सौपें गये दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ करें निर्वहन


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ|  प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का जनपद अलीगढ़ में 28 अगस्त बुधवार को भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। भ्रमण कार्यकम के दृष्टिगत कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने और जनसभा स्थल पर समस्त कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पादित किये जाने के लिए मण्डलायुक्त चैत्रा वी., आई0जी0 शलभ माथुर, जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 एवं एसएसपी संजीव सुमन द्वारा खैर-सोमना रोड स्थित कार्यक्रम स्थल गुरूकुल पब्लिक स्कूल में पुलिस-प्रशासनिक एवं अधिकारियों की ब्रीफिंग की गयी।


कमिश्नर चैत्रा वी. ने कहा कि वीआईपी कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारी अति आत्मविश्वास में न रहें कि वह बहुत से वीआईपी कार्यक्रम में ड्यूटी कर चुके हैं। हर दिन-हर प्रोग्राम की अपनी चुनौतियां होती हैं और हर कार्यक्रम से कुछ नया सीखने को मिलता है। 360 डिग्री अलर्ट होकर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करें। कार्यक्रम के दौरान बरसात की भी आशंका है, ऐसे में अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। मण्डलायुक्त ने जनसभा स्थल पर ठेकेदार के माध्यम से विद्युत, टैण्ट, साउण्ड व अन्य व्यवस्थाओं में लगे कार्मिकों के भी पास जारी करने के निर्देश  दिए। उन्होंने सीएमओ को अतिरिक्त डोनर के साथ ही बरसात के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए एंटी स्नेकवेनिम व अन्य आवश्यक दवाएं रखने के निर्देश दिए।

आईजी शलभ माथुर ने रूट डायवर्जन, हैलीपैड, बैरियर, अतिथियों व वीआईपी एवं मंच की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा, विद्युत व लोक निर्माण विभाग से उनके कार्य से संबंधित सर्टिफिकेट प्राप्त कर लें। उन्होंने फ्लीट प्रभारी को गाड़ियों की नम्बरिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान पुलिस कार्मिक मोबाइल पर ध्यान न देकर जनसभा प्रबंधन पर ध्यान दें। उन्होंने सभी पुलिस कार्मिकों को निर्देशित किया कि आज ही अपने ड्यूटी प्वाइंट को देख लें ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी अव्यवस्था से बचा जा सके। 

बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी आशुतोष कुमार सिंह को मीडिया गैलरी की जिम्मेदारी 

जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 द्वारा मजिस्ट्रेटस एवं अधिकारियों की तैनाती की जानकारी देते हुए बताया कि एडीएम प्रशासन पंकज कुमार को मुख्य मंच, एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा को रोजगार मेले, सचिव एडीए दीपाली भार्गव को वीआईपी प्रकोष्ट व दर्शक दीर्घा के दायें ओर जबकि एडीएम न्यायिक अखिलेश यादव को बायें ओर, एसडीएम खैर श्रीमती महिमा को मीटिंग हॉल, एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह को हैलीपैड एवं क्रू मैम्बर्स, एसीएम द्वितीय संजय मिश्रा को मुख्य मंच के पीछे, उप जिला मजिस्ट्रेट पवन यादव को प्रवेश द्वार नम्बर 01, एसडीएम न्यायिक हीरालाल सैनी को प्रवेश द्वारा 02, 03, एसीएम प्रथम सुधीर कुमार सोनी को वीआईपी प्रवेश द्वारा नम्बर 04, विशेष कार्याधिकारी एडीए अतुल आनन्द को वीआईपी पार्किंग स्थल, तहसीलदार गभाना उदयवीर को ग्राम उदयगढ़ी स्थित सामान्य पार्किंग, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी आशुतोष कुमार सिंह को मीडिया गैलरी, तहसीलदार कोल अवनीश कुमार को सेफ हाउस, नायब तहसीलदार खैर लीलू सिंह को मुख्यमंत्री जी के लिए आरक्षित स्विस कॉटेज एवं डीएसओ अभिनव सिंह, डिप्टी आरएमओ राममूर्ति वर्मा, सीएफएसओ मनोज तौमर, मण्डी सचिव खैर योगेन्द्र सिंह को पार्किंग स्थल पर सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिए तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट रहेंगे जोकि एसपी ग्रामीण पलाश बंसल से समन्वय स्थापित कर सम्पूर्ण कार्यक्रम को निर्विघ्न एवं सुव्यवस्थित ढ़ंग से संपादित कराने के लिए उत्तरदायी होंगे।

जिला मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को कलैक्ट्रेट सभागार में सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी मजिस्ट्रेट्स को ससमय 09ः30 बजे तक तैनाती स्थल पर पहुॅचने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि ड्यूटी के दौरान किसी भी स्तर पर समन्वय की कमी नहीं दिखनी चाहिए। लाभार्थी एवं रोजगार मेले के अभ्यर्थी भी प्रातः 09ः30 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुॅच जाएं, सुनिश्चित कराया जाए। इस अवसर पर एडीएम अमित कुमार भट्ट, मीनू राणा, पंकज कुमार, अखिलेश कुमार यादव, एसपी ट्रैफिक मुकेश उत्तम, एसपी ग्रामीण पलाश बंसल, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी समेत समस्त एसडीएम, अधिकारी व ड्यूटी पर तैनात पुलिस कार्मिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)