#दस्तक में कोई बीमार नहीं मिला, सीएमओ पहुँचे तों उसी गाँव में मिले 49 मरीज, डायरिया से मौत के बाद खानापूर्ती

Aligarh Media Desk
0

जिस गाँव में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान हुए सर्वे में घर घर दस्तक में किसी भी रोगी को नहीं तलाश पाया स्वास्थ्य महकमा, उसी गाँव में डायरिया से मर गए दों बच्चे 

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अतरौली: तहसील अतरौली के ग्राम बैमवीरपुर में उल्टी दस्त की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए स्वास्थ्य टीम को मौके पर भेजा। सीएमओ डॉ नीरज त्यागी स्वंय गांव पहंचे और स्वास्थ्य टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घर-घर जाकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। 

       सीएमओ डॉ नीरज त्यागी ने बताया कि 31 जुलाई को क्षेत्रीय एएनएम कमलेश कुमारी उपकेंद्र वैमवीरपुर द्वारा दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गयी कि ग्राम वैमवीरपुर में डायरिया से जुडवा बच्चियों की मृत्यु हो गयी है एवं गाँव में अन्य मरीज भी है की सूचना पर डॉ खालिद खान चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में चिकित्सकीय दल का गठन कर ग्राम बैमवीरपुर में मृतको की समीक्षा एवं अन्य रोगियों का निरिक्षण कर उपचारित किया गया।

         गुरुवार एक अगस्त को पुनः ग्राम वैमवीरपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया एवं निरोधात्मक कार्यवाही की गयी| स्वास्थ्य शिविर में कुल 79 मरीजों की जाँच कर दवा वितरित की गयी जिसमे सामान्य दस्त वाले कुल 9 मरीज मिले, सर्दी एवं बुखार वाले कुल 22 मरीज मिले और अन्य बीमारी के कुल 49 रोगी मिले जिनको दवा देकर उपचारित किया गया एवं 17 मरीजों कि रक्त पट्टिका बना कर जाँच की गयी ।

         उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय एएनएम एवं आशा संगिनी के नेतृत्व में 2 टीमों का गठन किया गया जिनके द्वारा ग्राम में घर घर जाकर भ्रमण किया गया। टीमों के द्वारा कुल 92 घरों का सर्वे किये गए सर्वे में 0 से 5 वर्ष के कुल 78 बच्चे मिले जिनमे से 4 बच्चे सामान्य दस्त से और 2 बच्चे बुखार से ग्रसित थे जिनको कैंप में दवा देकर उपचारित किया गया | ग्राम में सफाई कर्मचारियों के द्वारा नाली इत्यादि की साफ़ सफाई की गयी एवं ग्राम में एंटी लार्वा और ब्लीचिंग पाउडर के घोल का स्प्रे कराया गया | जल निगम की टीम के द्वारा ग्राम में पांच अलग अलग जगहों से पानी के नमूने एकत्र किये गए जिनको जाँच हेतु लैब में भेजा गया |

चिकित्सकीय दल में निम्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे : 

1. डॉ शोइब अंसारी संक्रामक रोग विशेषज्ञ

2. डॉ पंकज मिश्रा चिकित्सा अधिकारी

3. डॉ सोरन सिंह चिकित्सा अधिकारी

4. मुकेश कुमार फार्मासिस्ट

5. गिर्राज किशोर गुप्ता स्वास्थ्य निरीक्षक

6. सचिन कौशिक ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक

7. सौरभ कुमार प्रतिरक्षण अधिकारी

8. सलमान खान सी० एच० ओ ०

9. राहुल चौहान एल० टी०

10. हर्ष कौशिक वार्ड बॉय

11. क्षेत्रीय ए० एन० एम०, आशा संगिनी, आशा एवं आंगनवाड़ी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)