सीडीओ की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न| Aligarh Media Digital

Chanchal Varma
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ|  जिलाधिकारी विशाख जी0 के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत विजय सिंह, मा0 ब्लाक प्रमुख श्री हरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक, जिला धान्य विकास अभिकरण, उप कृषि निदेशक, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, क्षेत्रीय वन अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी, सम्बन्धित अधिकारीगण, नामित कृषकगण एवं जिला भूमि संरक्षण अधिकारी उपस्थित रहीं।


          सीडीओ द्वारा बैठक में विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कराये गये कार्यों की समीक्षा की गयी। जिला भूमि संरक्षण अधिकारी दिव्या मौर्य द्वारा समिति के समक्ष वर्ष 2024-25 में कराये जाने वाले प्रस्तावित कार्यों का विवरण बुकलेट के रूप में प्रस्तुत किया गया। प्रधान मन्त्री कृषि सिंचाई योजना (खेत तालाब) का लक्ष्य 49 तालाब, पं0 दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के अन्तर्गत जनपद के विकास खण्डों में 19 परियोजनाओं एवं आरकेवी वाईट (रफतार) अन्तर्गत वर्षा सिंचित क्षेत्र विकास आरएडी योजना अन्तर्गत क्लस्टर ताजपुर विकास खण्ड धनीपुर का अनुमोदन के लिए प्रस्ताव समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा यथा प्रस्ताव अनुमोदित किया गया।


मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा योजना अन्तर्गत पूर्व अनुमोदित जल निकास नालों के कार्यों को पूर्ण कराने के साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में अनुमोदित योजनाओं की परियोजनाओं में तत्काल कार्य प्रारम्भ कराने निर्देश दिए गये।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)