जल जीवन मिशन: 460 के सापेक्ष महज 120 परिवारों ने लिया कनेक्शन, सचिव को दिए यह आदेश

Aligarh Media Desk
0


जिलाधिकारी ने ताहरपुर गौशाला, लखटोई के मत्स्य तालाब एवं बेलौठ में जल जीवन मिशन के कार्यों का किया औचक निरीक्षण

गौशाला निरीक्षण में पूलिंग की धनराशि बढ़ाए जाने एवं गौवंशों के भरण-पोषण व ईलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

लखटोई में मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर मत्स्य उत्पादन एवं वर्ष में लाभ अर्जित के सम्बंध लिया फीडबैक

बेलौठ में निर्माणाधीन पम्प हाउस की धीमी प्रगति पर असंतोष प्रकट करते हुए कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा शुक्रवार को इगलास तहसील भ्रमण के अन्तर्गत के विभिन्न विकास कार्यों का गति प्रदान करने के लिए ग्राम ताहरपुर में गौशाला, लखटोई के मत्स्य तालाब एवं बेलौठ में जल जीवन मिशन के कार्यों का किया औचक निरीक्षण किया गया। 

गौशाला निरीक्षण के दौरान डीएम द्वारा परिसर में समुचित सफाई व्यवस्था न पाए जाने पर निवर्तमान सेक्रेटरी अजीत को इस संबंध में कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के निर्देश देते हुए भरण-पोषण के लिए पूलिंग धनराशि कम पाए जाने पर भी असंतोष प्रकट किया गया। मौके पर 137 गौवंश एवं कुल पांच केयर-टेकर द्वारा तीन के दिन एवं दो के रात्रि में कार्य करना बताया गया। 46 गौवंशों के सहभागिता योजना में दिए जाने की जानकारी दी गई, जिस पर उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि टैगिंग के साथ ही सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सीवीओ डा0 एनएन शुक्ला ने बताया कि सभी गौवंशों का वैक्शीनेशन कर दिया गया है। एसडीएम को निर्देशित किया गया कि वह चारागाह की भूमि की पैमाईश कराकर कब्जामुक्त कराएं। डीएम ने गौशाला परिसर में साफ-सफाई के निर्देश देते हुए परिसर के बाहर खाली पड़ी जमीन पर पिट तैयार कर गोबर के समुचित प्रबन्धन के निर्देश दिये। पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि गौशाला निरीक्षण दिवस का क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करें ताकि क्षेत्रीय पशुपालक इसका लाभ उठा सकंे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गौवंशों के खान-पान के लिए हरा चारा, पेयजल एवं आवश्यकतानुरूप समुचित चिकित्सकीय सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। 

क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम लखटोई मत्स्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत बायोफ्लॉक पॉण्ड एवं लघु रिसर्कुलेटरी एक्वा सिस्टम (आरएएस) का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान लाभार्थी से संवाद कर मत्स्य उत्पादन एवं वर्ष में लाभ अर्जित के सम्बंध फीडबैक प्राप्त किया गया। लाभार्थी चन्द्रप्रकाश पुत्र श्री बाबूलाल एवं डोरीलाल पुत्र श्री बाबूलाल द्वारा बताया गया कि मत्स्य विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में चयन उपरान्त परियोजना लागत 14.00 लाख के सापेक्ष 40 प्रतिशत धनराशि 5.60 लाख रूपये का अनुदान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि अधिक मत्स्य उत्पादन के लिए एयरेसन सिस्टम व गुणवत्तायुक्त मत्स्य आहार का भी प्रयोग किया जा रहा है। सहायक निदेशक मत्स्य द्वारा अवगत कराया गया कि बायोफ्लॉक पॉण्ड परियोजना के माध्यम से मत्स्य पालक कम क्षेत्रफल में सघन मत्स्य पालन कर अधिक आय अर्जित कर सकते हैं। 

शुक्रवार को जिलाधिकारी द्वारा इगलास क्षेत्र के ग्राम बेलौठ में जल जीवन मिशन के कार्यों का भी औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने कार्यदायी संस्था केपीआईएल द्वारा निर्माणाधीन पम्प हाउस की धीमी प्रगति पर असंतोष प्रकट करते हुए कार्यों में तेजी लाकर जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मौके पर निर्माण कार्य बन्द पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी प्रकट की गई। कार्य की गुणवत्ता के संबंध में ग्राम प्रधान की शिकायत पर डीएम ने तकनीकी टीम गठित कर जिला विकास अधिकारी को निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिये। अधिशासी अभियंता जल निगम मोहम्मद इमरान ने बताया कि 262.57 लाख रूपये की लागत से परियोजना का निर्माण कार्य किया जा रहा है। ओवरहैड टैंक की क्षमता 175 किलोलीटर है, कार्य पूर्ण हो चुका है। 460 घरों में संयोजन के सापेक्ष लगभग 120 घरों में पेयजल की आपूर्ति हो रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने सेक्रेटरी की माध्यम से पीएचटीसी संयोजनों का सत्यापन कराने के निर्देश दिये। अवशेष कार्यों के संबंध में कार्यदायी संस्था केपीआईएल के प्रोजेक्ट मैनेजर ज्ञान प्रकाश सिंह ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि अगस्त मासांत तक सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे। उन्होंने लाभार्थियों की संख्या, ओएचटी की क्षमता के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए गॉव के सभी घरों में संयोजन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। 

इस दौरान एसडीएम इगलास शास्वत त्रिपुरारी, डीडीओ आलोक आर्य, बीडीओ अवधेश मिश्रा, बीओ डा0 जयदेव वर्मा समेत सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

-------

                                                                    

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)