अलीगढ मीडिया डिजिटल, क्राइम डेस्क,अलीगढ़। थाना देहली गेट क्षेत्र की एक महिला अपनी नाबालिक पौती के बलात्कारियों की गिरफ्तारी को लेकर दरदर भटक रही है। पीडिता ने आरोप लगाया है कि रिपोर्ट दर्ज हुए छह महीने हो गये लेकिन पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नही कर रही है और आरोपियों को बचाने में लगी हुई है।
गुरूवार को गॉधी पार्क रोडेवज बस स्टेण्ड के निकट एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि वह नौंकरी पेशा और हॉम गार्ड के पद कार्यरत है। घटना अपने काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहती थी घर पर मेरी 10 वर्ष की पौती व मेरे पति जो किडनी की बीमारी से ग्रसित है जिससे वह चलने फिरने में असमर्थ थे मेरी ड्यूटी पर जाने के बाद मेरी पौती नालिक पौती अक्सर पड़ोस वाले प्लाट में खेलने जली जाती थी, वही सामने गीता पत्नी नीरज राखी पुत्री नीरज मेरी पौती को बहला फुसला कर घुमाने फिराने ले जाती व करीब 1 वर्ष से मेरी पौती के साथ मौहल्ले के लडके लकी पुत्र रामचरन व अंशु पुत्र मुकेश निवासी मोती बिहार प्रेमनगर के पीछे के साथ बालात्कार कराती थी। अगर मेरी पौती चीखती व चिल्लाती थी तो बल्ले से मेरी पौती को मारती पीटती और वह कहती थी कि तूने यह सारी बाते अपनी दादी को बताई तो तुझे व तेरी दादी को जान से मरवा देगे। पीडिता ने बताया कि पौती अक्सर घर पर चुपचाप रहती थी व डरी सहमी रहती थी जिससे पीडिता ने अपनी पीती से प्यार से पूछा तो उसने पूरी घटना बतायी और उसने देखा कि पौती गुप्तांग पर सूजन थी।
पौती ने बताया कि 08 फरवरी 2024 को गीता व राखी नै फिर से उसको अपने घर बुलाया वहाँ पहले से ही आरोपी लक्की व अंशु मौजूद थे, जिन्होंने दुबारा मेरी पौती के साथ बलात्कार किया। जिसकी का सबूत मैंने अपनी पोती कि पैन्टीयो लगे धब्बे से पहचाना, जिसके बाद पडिता की पौती के साथ मारपीट की व जान से मारने की नीयत से गला दबाया लेकिन वह किसी तरह अपनी जान बचाकर अपने घर आयी। उसने बताया कि आरोपी पौती से उसके घर से चोरी करके घर का सामान पैसा मोबाइल क अन्य चीजो को मगांते थे व गीता व राखी पीडिता के उसी मोबाइल में सिम डालकर अन्य जगह पर लडको से अश्लील बाते करबाते व उनसे पैसे मगवाते थे। इस घटना की रिपोर्ट पीडिता ने 17 फरवरी को क्षेत्रीय थाने आरोपियों के विरूद्व रिपोर्ट भी दर्ज करायी, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। जब कि एसएसपी से लेकर सीओ के यहां भी चक्कर लगाकर थक चुकी है, लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। (....समाचार श्रोत: प्रेस वार्ता )