सुगम यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए सर्विस रोड की मरम्मत एवं अतिक्रमण मुक्त रखे जाने निर्देश
निर्माण कार्य को तीव्र गति से पूर्ण सुरक्षा मानकों के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण किये जाने के दिये निर्देश
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ 02 अगस्त 2024 (सू0वि0): आमजन को सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा अलीगढ़-रामघाट कल्याण मार्ग पर क्वार्सी चौराहे पर निर्माणाधीन 04 लेन फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य का गुरूवार की रात्रि में औचक निरीक्षण किया गया। डीएम ने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि जनसामान्य को निर्माण सामग्री एवं मौके पर हो रहे कार्य से कोई परेशानी न हो और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रह सके। उन्होंने कहा कि फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य अभी अपने शुरूआती चरण में है, और उसे पूर्ण होने में समय लगेगा, ऐसे में निर्माण कार्यों से यातायात व्यवस्था में व्यवधान न हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सर्विस रोड को समय-समय पर गड्ढ़ामुक्त कराते हुए यातायात व्यवस्था सुचारू रखी जाए। उन्होंने कहा कि जहां निर्माण कार्य नहीं हो रहा है वहां से कवर्ड एरिया को यातायात के लिए मुक्त कर दिया जाए जब आवश्यकता हो तो पुनः कवर्ड कर सकते हैं। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों से चौराहे के आस-पास अभियान चलाते हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्य स्थल पर जनसामान्य एवं वाहनों के सुगम आवागमन के लिए निर्माण कार्य कर रही फर्म एवं सेतु निगम के सम्बन्धित अधिकारियों को कार्य स्थल पर सर्विस रोड को डवजवतंइसम अर्थात वाहन चलने योग्य स्थिति में रखने, ट्रैफिक मार्शल लगाने एवं लगे हुए बैरिकेडिंग पर रिफलेक्टिव टेप लगाये जाने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि निर्माणाधीन सेतु शहर के मध्य घनी आबादी में स्थित है। ऐसे में धूल आदि के द्वारा होने वाले प्रदूषण से बचाव के लिए कार्य स्थल पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जाए और ग्रीन नेट की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कार्य को तीव्र गति से पूर्ण सुरक्षा मानकों के साथ निर्धारित समयावधि में कार्य को पूर्ण किये जाने के भी निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात, मुख्य अभियन्ता नगर निगम, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-1, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, उप परियोजना प्रबन्धक सेतु निगम उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में कार्यदायी संस्था द्वारा दीनदयाल चिकित्सालय की ओर कवर्ड किए गये क्षेत्र को कम कर सुगम यातायात के लिए मुक्त किए जाने का कार्य तत्काल प्रारम्भ कर दिया गया है, इससे आमजन को जाम की समस्या से राहत मिलेगी और सुगम यातायात संभव हो सकेगा।
-----