तहसीलों में जीरो टोलेन्स की नीति पर होगा कार्य, डीएम अलीगढ हुए सख्त

Aligarh Media Desk
0

 

डीएम ने गुरुवार देर शाम किया औचक निरीक्षण

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ | डीएम अलीगढ को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि तहसील के कुछ कर्मचारियों ने तहसील के पीछे फायर बिग्रेड कॉलोनी में निजी भवनो में अपने कार्यालय बना रखे हैं, जिसका डीएम अलीगढ ने संज्ञान लेते हुए एडीएम प्रशासन पंकज कुमार के साथ औचक निरीक्षण किया। डीएम ने एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह को निर्देश दिए है कि तहसील का कोई भी कर्मचारी तहसील के आसपास निजी भवनो में कार्यालय चलाते हुए पाया गया तो सम्बंधित के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने एसडीएम एवं एसएचओ बन्नादेवी को निर्देश दिए कि वे डोर टू डोर सर्वे करें और कड़ी निगरानी रखें।

दिन में एडीएम और एसीएमओ को व्यवस्थाओं को सुधारने भेजा और रात्रि को खुद पहुंच गए व्यवस्थाओं का जायजा लेने👇

जिलाधिकारी विशाख जी0 ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सीएमओ डॉ नीरज त्यागी एवं सीएमएस डॉ एम0 के0 माथुर को चिकित्सालय में सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाओं के साथ साफ सफ़ाई, पेयजल एवं समुचित प्रकाश व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। औचक निरीक्षण में डीएम ने भर्ती मरीज़ों से बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी करते हुए प्रदत्त सुविधाओं के बारे में भी बात की।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)