#हरदुआगंज में मेला श्रावण मास वर्ष 2024 हरियाली तीज का शुभारंभ

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| मेला श्रावण मास वर्ष 2024 हरियाली तीज पर शुभारंभ हुआ  मेले के शुभारंभ में दोपहर 2 बजे से कुश्ती दंगल का कार्यक्रम हुआ रात्रि में विशाल रसिया दंगल सत्तो शर्मा अतरौली और बी के मधुआ राया के बीच मुकाबला हुआ इस  रसिया दंगल में मुख्य अतिथि आकाश शर्मा डायरेक्टर आर. के. फ्लैक्स पांइट एण्ड एडवरटाइजिंग, अलीगढ़ व छोटे भाई बादल शर्मा (MD) एवं उनकी टीम नर्वेश ठाकुर, हेमंत मंगलेस्वर, अमन,शुभम शर्मा, सुमित ठाकुर, विक्की ठाकुर उपस्थित रहे।  इस कार्यक्रम अध्यक्ष श्याम शर्मा ओर रसिया संयोजक ,राहुल राघव ने संचालन किया। कोडिनेटर अनेकपाल सिंह ने मेले में आये सभी भक्तों को एक टुकड़ी सुनकर रासियो का प्रारम्भ कराया। 

प्रबंधन संदीप जादौन ने मुख्य अतिथि को माला ओर पटका पहना कर स्वागत किया। और मेले में आये सभी भक्तों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। इस तरह के प्राचीन मेलो को आप सभी भक्त जनो के सहयोग से यह धार्मिक कार्य हो रहे है। उपस्थित संयोजक रवेन्द्र कुमार शर्मा , संचालन  चाँद बाबू राईन , शिवम हिन्दू, विजय यादव ,आशीष गौड़ ,सुधीर शर्मा ,सुभम ,गोयल ,धर्मेंद्र राठौर , रतन राजपूत ,महाबीर सिंह जॉनी ,हिर्देश वर्मा ,आदि

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)