#Aligarh| हर घर तिरंगा अभियान की सफलता के लिए डीएम ने कलेक्ट्रेट में ली बैठक

Aligarh Media Desk
0

हर्षाेल्लास के साथ मनाएं काकोरी एक्शन ट्रेन की वर्षगांठ

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सभी एसडीएम, बीडीओ एवं नोडल अधिकारियों को काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ के शुभारंभ अवसर एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। डीएम सभी एसडीएम, बीडीओ एवं नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह 12 अगस्त तक सभी झण्डा निर्माण इकाईयों का निरीक्षण कर लक्ष्य के अनुरूप झण्डे तैयार कराना सुनिश्चित करें। पीडी डीआरडीए एवं पीओ डूडा ने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में क्रमशः 128 एवं 30 स्वयं सहायता समूहों द्वारा झण्डा निर्माण का कार्य किया जा रहा है।

 जिलाधिकारी ने कहा कि 09 अगस्त 2024 से काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ का शुभारम्भ हो रहा है। शासन द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार पूरे जिले में क्रान्तिकारियों के सम्मान में यह कार्यक्रम मनाया जाना है। जिले में मुख्य कार्यक्रम कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में आयोजित होगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से आमजन को इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए क्रान्तिकारियों के बलिदान को पुनः याद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रातः 10 बजे काकोरी ट्रेन एक्शन से सम्बन्धित प्रदर्शनी एवं कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा। 10ः10 बजे लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा।


          काकोरी ट्रैन एक्शन एवं हर-घर तिरंगा कार्यक्रम को शासन की मंशा के अनुरूप आयोजित किए जाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 ने ज़ूम एप के माध्यम से जिले के राजकीय विद्यालयों, वित्त्त विहीन विद्यालयों, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं प्रबंधकों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। 9 अगस्त को प्रातः प्रभात फेरी एवं सामान्य ज्ञान व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, स्कूलों में वरक्षारोपण कर शहीद समृति उपवन बनाएं। इसके साथ ही सुलेख, वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए।

       जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, बीडीओ एवं नोडल अधिकारियों के साथ कलैक्ट्रेट में बैठक कर 13 से 15 अगस्त तक संचालित होने वाले हर-घर तिरंगा अभियान को कार्ययोजना बनाकर सफल बनाये जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में अभियान के तहत झण्डा तैयार करने, झण्डे वितरित करने एवं सभी सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट संगठनों व प्रत्येक घर पर तिरंगा लगाने के निर्देश दिये गये। डीएम ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद््देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। सभी सरकारी कार्यालय एवं शिक्षण संस्थान खादी से निर्मित ध्वज का ही आरोहण करेंगे। नगर निगम एवं पंचायती राज विभाग स्वतंत्रता संग्राम से जुडे़ समस्त स्थलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ध्वजारोहण को लेकर निर्धारित नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जिन विभागों को हर घर तिरंगा अभियान के तहत जो भी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, उनका समय से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।


     जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेन्ट, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी, थाने में अनिवार्य रूप से झण्डा फहराये जाने का निर्देश दिये। 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों- तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली, तिरंगा दौड़, तिरंगा कैनवास, तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा संगीत, तिरंगा सेल्फी व तिरंगा कृतज्ञता के बारे में भी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, पीडी डीआरडीए भालचंद त्रिपाठी,एसडीएम, बीडीओ समेत अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)