अलीगढ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| श्री जागेश्वर महाराज मंदिर नयाबॉस नरेंद्रगढ़ी हरदुआगज अलीगढ़ में कल साय 10:30 बजे इस वर्ष के हरियाली तीज एवं रक्षाबंधन महोत्सव 2024 की मीटिंग होने से पहले मीटिंग के अध्यक्ष ग्रीश चंद्र शर्मा जी को बनाया| इसके बाद मीटिंग में पिछले मेले में आय और व्यय का खर्चा दिया गया। इसके बाद गत बर्षों की तरह कमेटी का चुनाब में सर्वसहमति से अध्यक्ष नरेंद्र सोनी और प्रबंधन पुनः संदीप सिंह जादौन को बनाया गया। इसी के साथ कोडिनेटर पुनः अनेक पाल सिंह को बनाया गया। कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू, सह कोषाध्यक्ष अंकित राठौर उर्फ गोलू को बनाया गया।
मीटिंग में उपस्थित उदयभान सिंह चौहान , रवेंद्र शर्मा , राजेन्द्र प्रसाद वर्मा एडवोकेट, प्रवीण सक्सेना , लज्जाराम प्रधान , रिंकू ठाकुर ,अरविंद पंडित ,राहुल यादव, शिवम हिन्दू ,राकेश राघव , सतेंद्र चौहान , रवि यादव , हरि सिंह , शिव कुमार राठौर,