अलीगढ़ की ऐतिहासिक #रामलीला 26 से होगी शुरू, जानिए.. किस दिन क्या होगा?

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|श्री रामलीला महोत्सव इस वर्ष 26 सितम्बर 2024 दिन गुरुवार से 14 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार तक श्री रामलीला भवन, अचल सरोवर, जी. टी. रोड, अलीगढ़ पर सायं 7.30 बजे से प्रतिदिन मनाया जायेगा। श्री राम बरात दिनांक 30 सितम्बर 2024 दिन सोमवार को सायं 6 बजे से टीकाराम मन्दिर, सेन्टर पॉइन्ट से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई जनकपुरी श्री रामलीला भवन पर पहुँचेगी। श्री सरयुपाल लीला दिनांक 2 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को सायं 6 बजे अचल तालाब पर रोशनी एवं आतिशबाजी की जायेगी।


श्री काली जी की सवारी दिनांक 5 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को सायं 7 बजे रामलीला भवन से चालू होकर रामलीला भवन पर पहुँचेगी। श्री हनुमान जी की सवारी दिनांक 7 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार गुरूवार सायं 7 बजे बड़ा हनुमान मन्दिर, महावीरगंज से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई श्री रामलीला भवन पर पहुँचेगी।

श्री रामचन्द्र जी महाराज की सवारी (दशहरा मेला) दिनांक 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को श्री रामलीला भवन से दोपहर 1 बजे से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई प्रदर्शनी मैदान सायं 6 बजे पहुँचेगी। श्री काली जी की झाँकी मामूभांजा, जिन्दल रोड से शोभायात्रा में शामिल होगी। रावण दहन लीला प्रदर्शनी स्थल, अलीगढ़ पर सायं 6.30 बजे सम्पन्न होगी तथा वापिसी में सिंहासन जी. टी. रोड होता हुआ रामलीला भवन पहुँचेगा।

श्री रामचन्द्र जी महाराज का प्रजा अवलोकन (शहर गश्त) कार्यक्रम दिनांक 14 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार को सायं 6.30 बजे से रामलीला भवन से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न बाजारों में होता हुआ रात्रि को रामलीला भवन पर समाप्त होगा।

अलीगढ़ मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक 26 सितम्बर 2024 को गणेश पूजन प्रमुख उद्योगपति श्री धनजीत वाडरा के द्वारा सम्पन्न होगा। 2 अक्टूबर 2024 को सरयू पाल लीला महापौर प्रशान्त सिंघल एवं नगर आयुक्त विनोद कुमार द्वारा सम्पन्न होगी। 12 अक्टूबर 2024 को रावण दहन लीला प्रदर्शनी मैदान में शहर के कमिश्नर महोदय, जिलाधिकारी महोदय, आई.जी. महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया जाएगा। 14 अक्टूबर 2024 को राजतिलक एवं पुरूस्कार वितरण शहर के प्रमुख बिल्डर श्री प्रवीण मंगला (ओजोन सिटी) के द्वारा किया जाएगा। इस बार विशेष रूप से रावण, कुम्बकरण एवं मेघनाथ के पुतले विशेष आर्कषक के रूप में होगें। सभी शोभायात्राओं में विभिन्न शहरों से बैन्ड और झाकियां शोभायात्रा को शोभित करेंगी। रामलीला भवन को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरा द्वारा कवर किया जायेगा। प्रशासन एवं नगर निगम का पूर्ण रूप से रामलीला महोत्सव के लिए सहयोग मिल रहा है।


प्रेस वार्ता में विमल अग्रवाल अध्यक्ष, अरविन्द अग्रवाल सचिव, संयोजक रिषभ गर्ग, अन्नू बीड़ी, विक्रान्त गर्ग, संयम पाराशर, आकाश अग्रवाल, राजेश गर्ग, गुंजीत वाष्र्णेय, भुर्जन गोविल, शैलेन्द्र अग्रवाल, भव्य अग्रवाल एवं समस्त रामलीला महोत्सव समिति सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)