अलीगढ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| पुलिस ने बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान 1 घायल बदमाश सहित 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं| पुलिस को उनके कब्जे से लूट/चोरी के 6050/- रुपये, अवैध शस्त्र-कारतूस व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 बिना नम्बर बरामद हुईं हैं|अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए आदेश-निर्देशों के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अतरौली श्रीमती सर्जना सिंह के पर्यवेक्षण में थाना हरदुआगंज पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान मु0अ0सं0- 486/2024 धारा 309(4) बीएनएस, मु0अ0सं0- 487/2024 धारा 303(2) बीएनएस के वांछित अभि0 1.मोनू उर्फ अंग्रेज पुत्र देवेन्द्र निवासी मौहल्ला सिद्ध कस्बा व थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ उम्र करीब -24 वर्ष, 2.संजय पुत्र लखमी सिंह निवासी मौहल्ला अहीरपाड़ा कस्बा व थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ उम्र करीब -30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 08.09.24 को स्प्लेण्डर सवार दो व्यक्तियों द्वारा एक महिला से लूट की घटना कारित की गई थी जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 486/2024 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही थी ।
दिनांक 24/09/2024 की रात्रि 01.50 बजे बरौठा नहर पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन की चैकिंग की जा रही थी मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि माछुआ पुल से बरौठा नहर की तरफ दो व्यक्ति स्पलेण्डर मो0 सा0 से आ रहे है जो आपके थाने के अपराधी है किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है कुछ देर बाद एक मो0 सा0 पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिये उन्हें रोका तो पीछे मुड़कर मो0 सा0 भगाने की कोशिश करने लगे हम पुलिस वालो ने उन्हें रोका तो मो0 सा0 सवार दोनों व्यक्तियों ने पुलिस के ऊपर जान से मारने की नियत से तमंचो से फायर किया, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में फायरिंग की गई जिसमें अभियुक्त मोनू उर्फ अंग्रेज पुत्र देवेन्द्र निवासी मौहल्ला सिद्ध कस्बा व थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ उम्र करीब -24 वर्ष के बाँये पैर के घुटने में गोली लगी जिससे घायल होकर वह गिर गया उसे मौके से पकड़ लिया तथा अभियुक्त संजय पुत्र लखमी सिंह निवासी मौहल्ला अहीरपाड़ा कस्बा व थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ उम्र करीब -30 वर्ष को घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर लिया घायल अभियुक्त मोनू को उपचार हेतु जे0एन0एम0सी अलीगढ़ भेजा गया ।
अभियुक्तों के कब्जे से दिनांक 08.09.24 को एक महिला से लूट की घटना से सम्बन्धित रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 01 मो0सा0 स्प्लेण्डर (बिना नम्बर) व 02 तमंचा 315 बोर मय 03 जिन्दा कार0 315 बोर व 2 खोखा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुए । अभि0 मोनू को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया । अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । इस संबंध में मु0अ0सं0- 489/2024 धारा 109 (पु0मु0) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
_अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 08.09.24 को भूतपुरा व उखलाना के बीच में एक महिला से मंगलसूत्र व कंठी की लूट की थी एवं दिनांक 22.09.24 को चोरी की घटना कारित करना बताया । उपरोक्त बरामद 6050/- रुपये दोनों घटनाओं से सम्बन्धित है जो चोरी व लूट का माल बेचने से प्राप्त हुए हैं ।_
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. मोनू उर्फ अंग्रेज पुत्र देवेन्द्र निवासी मौहल्ला सिद्ध कस्बा व थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ उम्र करीब -24 वर्ष
2. संजय पुत्र लखमी सिंह निवासी मौहल्ला अहीरपाड़ा कस्वा व थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ़ उम्र करीब -30 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त मोनू उर्फ अंग्रेज-
1. मु0अ0सं0- 183/2022 धारा 457/380 भादवि थाना हरदआगंज जनपद अलीगढ़
2. मु0अ0सं0- 103/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना हरदआगंज जनपद अलीगढ़
3. मु0अ0सं0- 486/2024 धारा 309(4) बीएनएस थाना हरदआगंज जनपद अलीगढ़
4. मु0अ0सं0- 487/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना हरदआगंज जनपद अलीगढ़
5. मु0अ0सं0- 489/2024 धारा 109 (पु0मु0) बीएनएस 2023 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़
आपराधिक इतिहास- संजय
1. मु0अ0सं0- 486/2024 धारा 309(4) बीएनएस थाना हरदआगंज जनपद अलीगढ़
2. मु0अ0सं0- 487/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना हरदआगंज जनपद अलीगढ़
3. मु0अ0सं0- 489/2024 धारा 109 (पु0मु0) बीएनएस 2023 व 3/25/27 A Act थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़
बरामदगी-
6050/- रुपये, दो तमंचा 315 बोर, तीन जिन्दा कार0 315 बोर एवं दो खोखा कार0 315 बोर एवं घटना में प्रयुक्त मो0सा0
गिरफ्तारी का स्थान-
बरौठा नहर पटरी समय करीब 1 बजे रात