#Breaking: हरदुआगंज पुलिस ने चंद घंटों में बरामद किया लापता हुआ के0वी0एस पब्लिक स्कूल का छात्र

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज,अलीगढ़ | ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना हरदुआगंज पुलिस टीम ने चंद घण्टों में 12 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को तलाश कर परिजनों को किया सुपुर्द कर दिया| बच्चे के सकुशल बरामद होने से उसके परिवार में खुशी की लहर हैं|अलीगढ मीडिया डिजिटल को मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को समय करीब 09.00 बजे कुशलेन्द्र पुत्र किशनपाल सिंह निवासी सपेरा भानपुर थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ द्वारा हरदुआगंज पुलिस को सूचना दी गयी कि उनका भतीजा उम्र करीब 12 वर्ष घर से स्कूल के0वी0एस पब्लिक स्कूल नगला गिरधारी के लिये साईकिल से गया था जो स्कूल में नहीं पहुँचा है ।

 सूचना पर कार्रवाई करते हुए बच्चे की तलाश, शीघ्र बरामदगी एवं रास्ता भटके हुए बच्चों को परिजनों से मिलाने हेतु चलाये जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अतरौली के पर्यवेक्षण में थाना हरदआगंज पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आसपास के गावों में लोगों से जानकारी करते हुए एवं कन्ट्रोल रूम के माध्यम से प्रचार- प्रसार कर चंद घण्टों में ही उपरोक्त 12 वर्षीय गुमशुदा को कासिमपुर पावर हाउस कॉलोनी से खोजकर परिजनों के सुपुर्द किया गया । परिजन द्वारा अपने बच्चे को सकुशल पाकर अलीगढ़ पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)