अलीगढ़ में मुस्लिम युवती अलीना खान ने शिवांगी वर्मा बन हिन्दू युवक से की कोर्ट मैरिज ...वीडियो वायरल

Aligarh Media Desk
0




अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| मुस्लिम युवती अलीना खान ने शिवांगी वर्मा बन हिन्दू युवक से गुरुवार को कोर्ट मैरिज कर ली| अलीना खान बे 4 दिन पहले अपना वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल किया था, और घर में परिवार द्वारा कैद करने की शिकायत की थी| हालाँकि वायरल वीडियो पर अलीगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए  युवती अलीना खान को कैदमुक्त कराया था| उस बक्त युवती ने परिजनों के खिलाफ कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई थी| लेकिन उसे परिजनों से जान का खतरा बना हुआ था| जिसके बाद मामले में करणी सेना के पदाधिकारियों ने युवती की कोर्ट में उसके हिन्दू प्रेमी से करावा दी| 



करणी सेना ने प्रेमी युगल की शादी कोर्ट में शादी करावा दी| उसके बाद अलीना ने भाई, पिता से अब जताया जान का खतरा बताया है| उसने एक बार फिर पुलिस से पति और ससुरालियों की सुरक्षा की मांग की है| पूरा मामला खैर थाना इलाके के मोहल्ला मुसलमान की रहने वाली अलीना खान की प्रेम कहानी से जुड़ा है| अब अलीना खान की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है| 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)