अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: हरदुआगंज तपीय परियोजना, कासिमपुर में शुक्रवार को जिला प्रशासन एवं परियोजना प्रशासन की टीमों द्वारा भूकम्प आपदा के लिये इवेक्यूएशन ड्रिल, बड़ी अग्नि दुर्घटना पर मॉक ड्रिल, अमोनिया का बड़ी मात्रा में रिसाव पर मॉक ड्रिल व आपदाओं के समाधान एवं इलाज के लिए अस्पताल निर्माण पर मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेन्स वॉलन्टियर, सीआईएसएफ यूनिट-कासिमपुर, यूपी फायर सर्विस, परियोजना चिकित्सालय, जिला अस्पताल, अलीगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जवां की टीमों द्वारा सर्वप्रथम प्रातः 10:30 बजे प्रशासनिक भवन की इमारत में भूकम्प उत्खनन ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। प्रशासनिक भवन में उपस्थित सभी लोग फायर एक्जिट डोर से बाहर आये। किसी ने भी लिफ्ट का उपयोग नहीं किया। तीन मंजिला इमारत में 250 लोगों को इवेक्यूएशन कराया और लोगों को इमारत से 100 मीटर की दूरी पर रखा गया। इस तरह की वास्तविक घटना से बचाव के लिए मुख्य महाप्रबन्धक, कमाण्डेन्ट एवं जिलास्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को समझाया।
11:00 बजे फायर ड्रिल में फ्यूल ऑयल स्टोरेज टैंक, ई ताप विद्युत गृह में आग लग जाने की स्थिति में ऑटोमैटिक स्प्रिंकलर सिस्टम चालू हुये और चारों ओर से वॉटर कर्टेन्स पानी के फोम का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया गया। प्रोजेक्ट की सीआईएसएफ यूनिट से 03 फायर टेण्डर एवं यूपी फायर सविर्स से 02 फायर टेण्डर उपलब्ध थे। 11:30 बजे अमोनिया स्टोरेज टैंक, ई ताप विद्युत गृह में अमोनिया लीकेज होने की स्थिति में ऑटोमैटिक स्प्रिंकलर सिस्टम चालू हुये। सीआईएसएफ यूनिट द्वारा अमोनिया स्टोरेज टैंक के चारों ओर से वॉटर कर्टेन्स लगाया गया। एम्बूलेन्स द्वारा 06 कैजुएल्टि को रेस्क्यू किया गया। सहायक कमाण्डेन्ट ओमप्रकाश द्वारा घटित घटना से बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया। एडीएफ कमलेश कनौजिया द्वारा विस्तार से घटना से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।
ऑन साइट फील्ड हॉस्पिटल का निर्माण परियोजना चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जवां एवं जिला अस्पताल द्वारा किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से 02 एम्बूलेन्स एवं परियोजना चिकित्सालय से 01 एम्बूलेन्स उपलब्ध करायी गयी। ऑन साइट फील्ड हॉस्पिटल पर फर्स्ट एड उपकरण, जीवन रक्षक उपकरण इत्यादि उपलब्ध थे। ई ताप विद्युत गृह के कमेटी हॉल में कंट्रोल रूम बनाया गया। जिसमें पूरे प्रदेश के जिलों के आपदा प्रबन्धन द्वारा मॉक ड्रिल का सजीव प्रसारण करते हुए अभ्यास कराया जा रहा था।
प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, लोकल मीडिया से समन्वय स्थापित करते हुए घटना की अद्यतन स्थिति को सहायक निदेशक सूचना एवं आम जनता को अवगत कराया जा रहा था। जिससे आम जनता में भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो। इस प्रकार घटनाओं के बारे में जागरूकता हो सके।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबन्धक, इं० अतुल कुमार मुख्य अभियन्ता, इं० संजय वर्मा ई ताप विद्युत गृह, अधीक्षण अभियन्तागण इं० ए.के. पाण्डेय, इं० अरविन्द मिश्रा, इं० अंकित कुमार, इं० अवधेश कुमार, इं० डी.वी. पाल, इं० बाल मुकुन्द, इं० राजीव कुमार, इं० शशिभूषण वर्मा, अधिशासी अभियन्ता इं० नवीन निश्चल, कमाण्डेन्ट सीआईएसएफ इश्तियाक आलम, सहायक कमाण्डेन्ट ओमप्रकाश, इंस्पेक्टर राजेश देव, विश्वनाथ चौधरी एवं जिला प्रशासन की ओर से एडीएम (वित्त एवं राजस्व) श्रीमती मीनू राणा, एडीएफ कमलेश कनौजिया, तहसीलदार, कोल अवनीश वर्मा, डीएसपी (कम्यूनिकेशन) शहनवाज, फायर स्टेशन आफीसर, यूपी फायर सर्विस संजीव कुमार, स्टेट पुलिस (एल०आई०यू०), जवाँ थाना पुलिस, कासिमपुर पॉवर हाउस चौकी इंचार्ज मौजूद रहे।