मा0 जी ने कृषक दुर्घटना बीमा एवं मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के तहत 5.40 लाख रूपये की सहायता राशि का किया वितरण
कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए आलू एवं सेब निर्यातक किसानों को दिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र
’’एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत किसानों को वितरित किए पौधे
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: प्रदेश के मा0 उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को खैर के अग्रवाल सेवा सदन में कृषक संगोष्ठी एवं सड़कों का शिलान्यास, कृषकों को स्वीकृति पत्र, पौध वितरण करते हुए कृषक दुर्घटना बीमा, मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के तहत आर्थिक सहायता चैक लाभार्थियों को प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने लगभग 244.57 लाख रुपये की लागत से मण्डी समिति द्वारा बनायी जाने वाली 10 सड़कों का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने एक पेड़ मां के नाम लगाने का आवाहन किया था। वृक्ष का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है। आज आप लोग जो पेड़ यहां से लेकर जायेंगे, उन पेड़ों की देखभाल अपने पुत्रों जैसे ही करेंगे, जिससे वे बड़े होकर आपकी सेवा कर सकें। मंत्री जी ने कहा कि गांव से मण्डी तक सड़क के निर्माण एवं मरम्मत से किसान भाइयों को बहुत ही सुविधा मिली है। केन्द्र व प्रदेश की सरकार विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मण्डी से सबंधित जिन सड़कों को बनाने व मरम्मत कराने से संबंधित प्रस्ताव प्राप्त होंगे, उस पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि अलीगढ़ की सब्जियाँ व कृषि उत्पाद दुनिया के बाजारों तक पहुंच रहे हैं। इसके प्रयास भी किए जा रहे हैं कि उनको कम लागत में निर्यात कराया जा सके। अभी एक किलोग्राम आम मास्को तक 360 रूपये में भेजा जा रहा है जब यही आम आप के निकट बनने जेवर एयरपोर्ट से कारगो विमान द्वारा निर्यात किया जाएगा तो उसकी लागत घटकर 160 रूपये रह जाएगी जिसका खैर और आसपास के किसानों को भरपूर लाभ मिलेगा। श्री सिंह ने कहा कि किसान भाई कृषि क्षेत्र में नए प्रयोगों व आधुनिक तरीकों को अपनाकर अपनी उत्पादकता व आय को बढ़ा सकते हैं। उद्यान विभाग आपको खेती की नई-नई तकनीक एवं विधियां बताने के साथ ही हर तरह से सहयोग प्रदान कर रहा है। उन्होंने किसान भाईयों से ड्रिप सिंचाई पद्धति को अपनाने का आव्हान किया जिससे पानी की बचत के साथ ही पानी के साथ ही दवा और उर्वरक देने में भी सुगमता होती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में 02-02 हाईटेक नर्सरी स्थापित कराई गई हैं। पहले पूरे प्रदेश में 08-10 लाख पौध उत्पादन होता था और अब हम अगले वर्ष 26 करोड़ उन्नतशीन पौध किसान भाईयों को देने वाले हैं। प्रदेश सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए विदेशों से सब्जियों व अनाज उन्नतशील आयात कर किसानों को उपलब्ध करा रही है। उन्होंने किसानों को व्यावसायिक खेती करने व अपने फसलों की अच्छी उपज को दुनिया के बाजारों तक पहुंचाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि खाद्य एवं कृषि प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के लिए सरकार आपको सब्सिडी भी दे रही है। ऐसे में आप लोग प्रसंस्करण इकाइयां भी लगायें व योजना का लाभ लें।
इस अवसर पर मा0 मंत्री जी द्वारा कृषक दुर्घटना बीमा के तहत ग्राम बैना की संगीता देवी पत्नी सचिन कुमार को 3 लाख रूपये, मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के तहत प्रभावित 7 किसानों- अलहदादपुर के ज्ञान प्रकाश, मछला देवी एवं नौबत सिंह को 60-60 हजार रूपये, कमालपुर के विजय कुमार को 30 हजार, जारोठी के विनोद व मनोज कुमार एवं भरतुआ के धर्मपाल सिंह को 10-10 हजार रूपये धनराशि के सहायता चेक प्रदान किए गए। मा0 मंत्री जी द्वारा उद्यान विभाग के माध्यम से महगौरा के आलू उत्पादक जितेन्द्र अवस्थी को आलू की ओवरसाइज वैराइटी को तेहरान निर्यात करने एवं गभाना के पिपलौठ ग्राम के सेब उत्पादक रमेश चन्द्र शर्मा को प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं प्रगतिशील किसानों को पौध वितरण किया गया।
इन सड़कों का किया गया लोकापर्ण:
मा0 मंत्री जी द्वारा फतेहपुर से मथना मार्ग 2.35 किलोमीटर लागत 44.69 लाख, खैर कसीसों मार्ग से नगौला मार्ग 1.85 किलोमीटर लागत 41.40 लाख, चमन नगरिया से नगौला मार्ग 1.05 किलोमीटर लागत 13.08 लाख, जौहरा मार्ग से एलमपुर प्रधान की मढ़ैया मार्ग 1.48 किलोमीटर लागत 23.75 लाख, डेटा खुर्द से नौरंगा बुलन्दशहर सीमा मार्ग 1.35 किलोमीटर लागत 18.35 लाख, पिसावा से सुजावलगढ़ मार्ग 0.95 किलोमीटर लागत 22.57 लाख, जैतपुरा से ऊटासानी मार्ग 1.00 किलोमीटर लागत 17.68 लाख, बधियाना से टीकरी मार्ग 0.94 किलोमीटर लागत 11.77 लाख, श्विाला से साहब सिंह की नगरिया मार्ग 1.50 किलोमीटर लागत 21.53 लाख एवं चण्डौस से जलाखा मार्ग 1.70 किलोमीटर लागत 29.75 लाख कुल 14.17 किलोमीटर लम्बाई की 10 सड़कों के 244.57 लाख रूपये की लागत से होने वाले मरम्मत कार्य का फीता काटकर शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर मा0 सदस्य उ0प्र0 राज्य माहिला आयोग श्रीमती मीना कुमारी एवं श्रीमती राम सखी कठेरिया, जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह श्री राजेश शर्मा मंडल अध्यक्ष, श्री सुनील पाण्डेय प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, श्री सुशील गर्ग पूर्व कोषाध्यक्ष, श्री पंकज पवार संचालक, श्रीमती राधा शर्मा मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा, श्री संजय सिंह उपनिदेशक प्रशासन, श्री श्याम सिंह उपनिदेशक निर्माण, श्रीमती शिवानी तोमर जिला उद्यान अधिकारी उपस्थित रहे।