हाथरस में भीषण सड़क हादसा
भीषण सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत
मैक्स लोडर सवारों को रोडवेज बस ने मारी टक्कर
हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे
आगरा अलीगढ़ बाईपास के मीतई गांव की घटना
अलीगढ मीडिया डिजिटल, हाथरस: जिले में भीषण सड़क हादसे में चार बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो गई। आगरा-हाथरस मार्ग पर ओवरटेक करने के दौरान सवारियों से भरी लोडिंग गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने से आर रही रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे में छह बच्चों समेत 16 लोग घायल हुए हैं। इनमें से छह की हालत गंभीर है। इन्हें इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में भेजा गया है। रोडवेज बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
अलीगढ मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा शुक्रवार शाम लगभग छह बजे हाथरस के थाना चंदपा क्षेत्र में नगला भुस बाईपास कपूरा चौराहे के पास हुआ। बताया जा रहा है कि सवारियों से भरी लोडिंग गाड़ी गलत तरीके से ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। बारिश से सड़क गीली होने के कारण वह अनियंत्रित हो गई और रोडवेज बस से टकरा गई। लोडिंग गाड़ी में सवार 33 लोग हाथरस के गांव मुकुंदखेड़ा निवासी पशु व्यापारी राजुद्दीन की दादी के चालीसवें में शामिल होने के बाद अपने गाँव सेमरा (आगरा) लौट रहे थे।
इस हादसे में अभी तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. यह हादसा हाथरस-आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाई-वे पर हुआ है| यहां चंदपा थाना क्षेत्र के भूस का नागला बाईपास पर मीताई गांव के पास बस और लोडिंग वाहन की भीषण टक्कर हो गई. लोडिंग वाहन में करीब 25-30 लोग सवार थे जो कि सासनी थाना क्षेत्र के मुकंद खेड़ा से भोज खाकर वापस लौट रहे थे. वहीं बस में भी काफी सवारियां थीं. जो लोग लोडर में सवार थे वह सभी खंदौली के सैमला गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं|
ज्यादातर मृतकों में लोडिंग वाहन में सवार लोग शामिल हैं. मृतकों और घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं| हादसे की सूचना के बाद मौके पर डीएम आशीष कुमार और एसपी निपुण अग्रवाल पहुंचे हैं|उन्होंने घायलों को हॉस्पिटल में उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए हैं. हादसे में नुकसान लोडिंग वाहन में सवार लोगों को हुआ है. बस की सवारियों में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं|