मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण
अनुपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिए निर्देश
अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ | मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रातः 10:54 बजे विकास भवन में संचालित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय दीनदयाल, उपायुक्त मनरेगा, अलीगढ़ आलोक आर्य, जिला विकास अधिकारी, भाल चन्द्र त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डी०आर०डी०ए०/ उपायुक्त-एन०आर०एल०एम०, एस०पी०राव, अधिशासी अभियन्ता आर०ई०डी० के साथ-साथ अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। निरीक्षण का बिन्दुवार विवरण निम्नवत है-
समाज कल्याण कार्यालय निरीक्षण के समय जिला समाज कल्याण अधिकारी अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं मिलीं। कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों द्वारा अवकाश पर बताया गया। निरीक्षण के समय कार्यालय के समीप शौचालय बना हुआ है, जो कि अत्यधिक गंदा देखने को मिला। शौचालय के निकट स्थित कमरा समाज कल्याण विभाग के अधीन है। उक्त कमरे में रखा हुआ रिकार्ड अव्यवस्थित स्थिति में मिला। कार्यालय में वृद्धावस्था पेंशन एवं पारिवारिक लाभ योजना के सम्बन्ध में ग्रामीण क्षेत्र से अपने-अपने कार्य को लेकर आते हैं। निरीक्षण के समय कार्यालय में उपस्थित जन सामान्य / ग्रामीण जनों से वार्ता की गई, जिसमें ग्रामीणों द्वारा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से संबंधित भरे गये आवेदन पत्रों का पोर्टल पर अपलोड न होने तथा आवेदन पत्रों का डबल फीड होना अवगत कराया गया। इस सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित मंयक कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर को निर्देश दिये गये कि वह लोगों की उक्त समस्या के समाधान के समुचित प्रयास सुनिश्चित करायें और आवश्यकतानुसार निदेशालय के लिये पत्र जारी करायें। कार्यालय की सफाई व्यवस्था असन्तोषजनक पाई गई। इस सम्बन्ध में जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं कार्यालय सहायकों को निर्देशित किया गया कि वह कार्यालय कक्ष के समीप बने शौचालय की नियमित सफाई सुनिश्चित करायें और सभी कार्यालय कक्षों की साफ-सफाई नियमित करायें।
ग्रामीण अभियंत्रण कार्यालय कार्यालय के निरीक्षण के समय सुशील कुमार वरिष्ठ सहायक कार्यालय कार्य से प्रयागराज जाना बताया गया। गौरव शर्मा, मानचित्रकार, मीना रिजवी, वरिष्ठ सहायक कार्यालय में अनुपस्थित मिली। अधिशासी अभियंता आर०ई०डी० को उक्त दौनों कर्मचारियों का अनुपस्थित दिनांक का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। मुस्कान सैनी महिला कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित मिली। ये कार्यालय में प्राइवेट रूप से कार्यरत है, जो अत्यन्त ही आपत्तिजनक एवं शासन की मंशा के अनुरूप नहीं हैं। इनके द्वारा कम्प्यूटर पर कार्य किया जाना बताया गया है। अधिशासी अभियन्ता (आर०ई०डी०) इस सम्बन्ध में तत्काल स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें कि यह महिला कर्मचारी को कार्यालय में कम्प्यूटर कार्य के लिए किस आधार पर रखा गया है।
पंचायत राज कार्यालय निरीक्षण के समय इस कार्यालय की साफ-सफाई एवं अभिलेखों का रख-रखाव सन्तोषजनक पाया गया। निरीक्षण के समय धनंजय जायसवाल, जिला पंचायतराज अधिकारी अपने कक्ष में उपस्थित नहीं मिले। कार्यालय कर्मचारियों द्वारा विकास खण्ड-खैर में आयाजित बैठक में जाना बताया गया। कार्यालय में सभी कर्मचारी उपस्थित मिले।
डीआरडीए कार्यालयः इस कार्यालय की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। दिनेश कुमार, कनिष्ट लेखा लिपिक अवकाश पर हैं। नीलमणि सिन्हा, कनिष्ट लिपिक इसी कार्यालय में कार्यरत् इनके द्वारा आई०जी०आर०एस० पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों आई०जी०आर०एस० साईट का यू०आर०एल नम्बर की जानकारी नहीं है, इसके लिये नीलमणि सिन्हा, क०लि० को चेतावनी जारी की गई और निर्देशित किया गया कि वह आई०जी०आर०एस० शिकायतों का निस्तारण कराएं, कम्प्यूटर प्रोग्रामर ज्ञानेन्द्र कुमार का सहयोग किया जा रहा है तो आई०जी०आर०एस० यू०आर०एल० की पूर्ण जानकारी करके परियोजना निदेशक डीआरडीए को अवगत करायें।
सहकारिता कार्यालय के निरीक्षण के समय जिला सहायक निबन्धक (सहकारिता) अपने कक्ष में उपस्थित नहीं मिले। कार्यालय कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि सत्यापन कार्य से विकास खण्ड-गंगीरी गये हुये हैं। संविदा कर्मी बृजेश कुमार रावत, कम्प्यूटर आपरेटर कार्यरत हैं। संविदा कर्मियों की उपस्थिति पंजिका कार्यालय में नहीं बनायी गई है, तत्काल बनाये जाने के निर्देश दिये गये।
अर्थ एवं संख्या कार्यालय में उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मानक चन्द्र ए०एस०टी०ओ० के उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर अंकित नहीं थे। यह कार्यालय में विलंब से उपस्थित हुये हैं। इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि वह अपनी उपस्थिति कार्यालय में समय से सुनिश्चित करें।
एनआर०एल०एम० कार्यालय के लखपति कार्यकम की प्रगति असन्तोषजनक है। इस सम्बन्ध में जनपद में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति में सुधार लाये जाने के निर्देश समीर शर्मा, जिला मिशन प्रवन्धक को दिये गये।
यू०पी०नेडा कार्यालय इस कार्यालय की सफाई व्यवस्था सन्तोषजनक मिली। इस कार्यालय में कोमल कुमार गौतम, क०सहा० की तैनाती है। जनपद-हाथरस का अतिरिक्त प्रभार होने के कारण शासकीय कार्य से जनपद-हाथरस जाना बताया गया। निरीक्षण के समय कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी कोमल कुमार गौतम्, कनिष्ठ सहायक द्वारा सोलर पावर प्लान्ट के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस सम्बन्ध में विकास भवन की छत पर 51 किलोवाट कनेक्शन का सोलर प्लान्ट लगवाये हेतु नियमानुसार कार्यवाही कराए जाने के निर्देश दिये गये।
सूचना कार्यालय इस कार्यालय के निरीक्षण के समय सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। कार्यालय की साफ-सफाई संतोषजनक मिली।
डीपीओ कार्यालय निरीक्षण में पाया गया कि आंगनबाडी केन्द्र निर्माण की प्रगति असन्तोषजनक है। उक्त कार्य में तेजी लाये जाने और निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार राघवेन्द्र सिंह, डी०सी० (पोषण अभियान) से पोषण अभियान के अन्तर्गर्त सैम मैम कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी करने पर इनके द्वारा सन्तोषजनक प्रगति नहीं बताई गयी। निर्देश दिये गये उक्त कार्यकम जो अंन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति में सुधार लाये और अद्यतन रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी को 02 दिवस के भीतर जिलाकार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
पशुपालन कार्यालय निरीक्षण के समय इस कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। मुख्य पशु चिकित्साअधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले। इस सम्बन्ध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एन एन शुक्ला को अपना स्पष्टीकरण दो दिन के अन्दर अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।