अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| नगर पंचायत छर्रा को तहसील बनाने को लेकर चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान के अन्तर्गत ग्राम भुङिया में राकेश शर्मा द्वारा हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया इस मौके पर रमेश चंद्र सूर्यवंशी ने कहा क्षेत्रीय जनता की भावनाओं परेशानी को देखते हुए प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को शीघ्रातिशीघ्र छर्रा को तहसील बनाने की घोषणा कर देनी चाहिए छर्रा क्षेत्र तहसील बनाने के सभी सरकारी मानकों को भी पूरा कर रहा है| और जनता की सुविधा के लिए छर्रा तहसील बना देनी चाहिए|
आयुक्त व जिलाधिकारी अलीगढ़ ने भी छर्रा को तहसील बनाने की जांच रिपोर्ट शासन को बहुत ही पहले भेजी जा चुकी है अब मात्र शासन से घोषणा होनी है वह सरकार को जनहित में शीघ्र कर देनी चाहिए अंत में कहा छर्रा को तहसील बनाने की मांग को लेकर क्षेत्रीय जनता की पंचायत शिव मंदिर परिसर छर्रा में दि 19 सितमबर को होगी पंचायत के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अतरौली को दिया जायगा सभी क्षेत्र वासियों से अधिक संख्या में जरूर जरूर ही समय 12 बजे तक पहुंचने का आह्वान किया है हस्ताक्षर अभियान में भाकियू के पूर्व जिला महासचिव चौधरी नवाब सिंह किशनसिंह संजय शर्मा रामवीर सिंह विनोद कुमार खरबोस कुरकुरे वाले दयाबसिह संजयसिंह आदि शामिल थे|