अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| नगर पंचायत में आज सोमवार को तांगा स्टैंड पर बनी दुकानों के मंजिलों दुकानों का निर्माण कराए जाने हेतु प्रमोद पंडित जी द्वारा पूजा अर्चना कर विधि विधान के राजेश यादव नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा शिलान्यास किया गया और कहा कि विकास करने का मुझे जनता का आशीर्वाद जो मिला है कस्बे में इसी तरह आगे भी विकास कार्य होते रहेंगे|
इस मौके पर विनोद यादव एडवोकेट योगेंद्र सिंह यादव प्रदीप यादव जगबीर सिंह चौहान मनोज गुप्ता जी अजय अग्रवाल कुंवरपाल चौधरी जी एस सक्सेना जी अशरफ कुरैशी रणजीत सिंह रविंद्र यादव विनोद शर्मा जयवीर सिंह बंटी ठेकेदार चरण सिंह आदि लोग मौजूद रहे।