सीडीओ ने संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन के संबंध में की बैठक़
सामूहिक रूप से अन्तर्विभागीय समन्वय से कार्य करते हुए जनसामान्य को करें जागरूक: प्रखर कुमार सिंह, सीडीओ
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ : मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन के संबंध में अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक आहुत की गई। सीडीओ ने बताया कि जिले में 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण एवं 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर दस्तक अभियान संचालित किया जाना है। सीडीओ ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान की सफलता के लिए जनमानस में अधिक से अधिक जागरूकता लाते हुए विभागीय दायित्वों के साथ ही व्यक्तिगत रूचि लेकर धरातल पर कार्य करना सुनिश्चित करें। सामूहिक रूप से प्रयास कर अन्तर्विभागीय समन्वय से कार्य करते हुए जनसामान्य को लाभान्वित किया जाए। अभियान के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों में कहीं भी संवादहीनता की स्थिति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि प्रत्येक शनिवार बैठक कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीरज त्यागी ने बताया है कि जिले में संचारी रोगों के आमजन की सुरक्षा के लिये 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिये ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण के सम्बन्ध में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बताया है कि पर्यवेक्षक, फ्रंट लाइन वर्कर, एएनएम, आगंनबाड़ी एवं आशा बहनों को प्रशिक्षण दिया गया है।
जिला मलेरिया अधिकारी डा0 राहेल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि जिले में 144 गॉव और नगर निगम क्षेत्र के 53 मौहल्ले हाई रिस्क कैटेगरी में रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के प्रथम 10 दिन में सभी 144 ग्राम एवं 53 मौहल्लों विशेष गतिविधियां चलाते हुए जागरूकता अभियान संचालित किया जाएगा।
बैठक में डीसी एनआरएलएम दीनदयाल वर्मा, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, समेत सभी बीडीओ, एमओआईसी एवं संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
-------------