उपउपचुनाव के दृष्टिकोण से डीएम ने खैर का किया भ्रमण
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के संबंध में एसडीएम खैर को दिए आवश्यक निर्देश
तहसील एवं मंडी का निरीक्षण कर नामांकन, पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं मतगणना के सबंध में एसडीएम को दिए आवश्यक निर्देश
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ : आगामी विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 खैर पहुंचे। डीएम ने खैर पहुंचकर मंडी परिषद एवं तहसील में स्ट्रांग रूम, नामांकन व्यवस्था, पोलिंग पार्टियों के रवानगी के संबंध में की जाने वाली तैयारियों के सबंध में जानकारी लेते हुए एसडीएम खैर को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएम विशाख जी0 ने शनिवार को खैर पहुंच कर तहसील भ्रमण किया और नामांकन के लिए निर्धारित कक्ष का निरीक्षण कर नामांकन हेतु आने वाले प्रत्याशियों के आगमन एवं वाह्य निकासी के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने नामांकन पत्रों के उचित रखरखाव, कंप्यूटराइजेशन एवं अपलोडिंग के संबंध में भी एसडीएम खैर को आवश्यक निर्देश दिए।
डीएम ने विधानसभा उप निर्वाचन के लिए मंडी समिति में बनाए जाने वाले पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल, मतगणना स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वाहन पार्किंग एवं बुनियादी सुविधाओं, पेयजल व्यवस्था की दृष्टिगत सभी प्रकार की तैयारी के लिए स्थान का निर्धारण करने के संबंध में एसडीएम महिमा को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार उत्तम, मंडी सचिव, सीओ खैर, एक्सईएन पीडब्लूडी संजीव पुष्कर, तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
-----