अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| आईआईएमटी कॉलेज रामघाट रोड के सभागार में कॉलेज का 25 वा स्थापना दिवस एवम शिक्षक दिवस मनाया गया जिसका शुभारंभ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके अध्यक्ष पंकज महलवार ,शांतिनिकेतन वर्ल्ड स्कूल की डायरेक्टर शालिनी महलवार ,रत्ना गुप्ता तथा प्राचार्य शंभू के एन सिंह रावत एवम प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र महालवार द्वारा किया गया| इसके उपरांत शांतिनिकेतन वर्ल्ड स्कूल शाखा स्टेपिंग स्टोन के बच्चों ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी इसी श्रृंखला में शांतिनिकेतन वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी। अतरौली से एमआईपी तथा एमआईटी के बच्चे मदर टेरेसा के छात्र-छात्राएं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया उसके उपरांत शांतिनिकेतन वर्ल्ड स्कूल की शिक्षकों बरखा राघव, पवन शर्मा, निलेश कुमारी को बेस्ट टीचर का अवार्ड दिया गया ।
इसी तरह आई आईएम टी के शिक्षक को भी सम्मानित किया गया। शिक्षक विभाग से डॉ शरबत उस्मानी , सुमन , प्रबंधन विभाग से इंदू सिंह , कंप्यूटर विभाग से प्रखर गोयल एवम जीव विज्ञान विभाग से सुदीप तिवारी को बेस्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष पंकज महलवार ने 25वे में स्थापना दिवस के अवसर पर सबको बताया कि किस तरीके से मात्र दो कमरों से इस कॉलेज की शुरुआत स्वर्गीय डॉक्टर डी एस महलवार द्वारा की गई थी और आज उनके मार्गदर्शन ,दिए गए सिद्धांत एवम मेहनत का नतीजा है जो आज हमारे संस्थान का नाम अलीगढ श्रेष्ठ संस्थानों मैं लिया जाता है ।
अंत में प्राचार्य शंभू के एन सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन यशवेंद्र एवम गौरी वर्मा ने किया । कार्यक्रम प्रभारी विभा अग्रवाल थी एवम उनका सहयोग किया मधु चाहर ,श्रष्टि ,वर्षा और अनुपम जी ने ।कार्यक्रम मैं शांतिनिकेतन वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल कृष्णा, मदर टेरेसा प्रभारी विवेक सारस्वत, आराधना मिश्रा एम आई टी के प्रिंसिपल पुष्कल कुलशेष्ट्र एम आई पी के प्रिंसिपल विकास मलिक स्टेपिंग स्टोन की प्रिंसिपल रुचि भी मौजूद थे।