फिल्म 'मुंबई टू आगरा' की सफलता को हुआ एक वर्ष, ’मुंबई में केक काटकर मनाया जश्न

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़। मायानगरी मुंबई में कलाकार के तौर पर काम ढूंढने पहुंचे  यूपी के लोगों की हकीकत बयां करती फिल्म मुंबई टू आगरा को एक वर्ष पूर्ण हो गया है।

फिल्म की सफलता का जश्न फिल्म निर्माण टीम और कलाकारों ने मुंबई के मड आइलैंड स्थित मनीषा बंगला पर मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित करने के साथ केक काटकर मनाया।यह फिल्म आई एस के फिल्म एंटरटेनमेंट द्वारा डीएमजी फिल्म प्रोडक्शन और सुसेन फिल्म एंटरटेनमेंट के सहयोग से बनाई गई थी और इसकी अधिकांश शूटिंग अलीगढ़ में विभिन्न स्थानों पर हुई थी। 

फिल्म निर्माता पंकज धीरज ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री में 50 वर्षों से अधिक समय से कार्य कर रहे वरिष्ठ कलाकार रमेश गोयल, फिल्म निर्माता और एक्टर सुजैल खान, भूपेंद्र सिंह,सनी दादा, प्रभात ओझा, गौरव गौड़ आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)