अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: मा0 अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग डा0 देवेन्द्र शर्मा ने अपने तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान शुक्रवार को तालसपुर कला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, मलखान सिंह जिला चिकित्सालय एवं जेल का निरीक्षण किया। जेल निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि जेल में 06 वर्ष आयु तक के 14 बच्चे हैं, जो अपनी मॉ के साथ रह रहे हैं। बच्चों के लिए क्रेच का संचालन कराते हुए उनको शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान की जा रही है। मा0 अध्यक्ष ने बच्चों को पाठ्य पुस्तकें एवं लेखन सामग्री का भी वितरण किया। मा0 अध्यक्ष ने मलखान सिंह जिला चिकित्सालय पहुॅच मरीजों एवं तीमारदारों से हालचाल लेते हुए प्रदत्त सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सीएमएस को चिकित्सालय परिसर एवं वार्डों में समुचित साफ-सफाई के साथ ही समय से चिकित्सकों की उपस्थिति एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मा0 अध्यक्ष ने बताया कि बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति एवं बाल शोषण को समूल नष्ट करने के लिए पूरे प्रदेश में नारकोटिक्स विभाग और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। विद्यालयों के आसपास बीड़ी तम्बाकू की दुकानें नहीं होनी चाहिए। विद्यालयों में बीड़ी सिगरेट पूरी तरह से प्रतिबंधित की गई है, हुक्का बार का संचालन बंद कराया गया है। विद्यालयों में प्रहरी क्लब का गठन कराया गया है। भिक्षा से शिक्षा अभियान के तहत जो बच्चे भिक्षावृत्ति से जुड़े हैं, उन्हें विद्यालय भेजने का कार्य किया जा रहा है। आदतन भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों के परिवारों को शासकीय योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। अटल आवासीय विद्यालयों का संचालन कर उन्हें उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जा रही है। स्पॉसर योजना के तहत जिन बच्चों को रैस्क्यू किया जा रहा है, उन्हें 04 हजार रूपये प्रतिमाह की सहायता प्रदान की जा रही है।
मा0 अध्यक्ष द्वारा शुक्रवार को अटल आवासीय विद्यालय, टमकौली का स्थलीय निरीक्षण कर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से उनकी कक्षाओं मंे संवाद किया गया। पठन-पाठन, बालक एवं बालिका छात्रावास एवं व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्त की गयी। मेस के टाइम शेड्यूल एवं व्यवस्थाओं की जानकारी करने पर पर बच्चों द्वारा मेस में भोजन की गुणवत्ता सही बताया गया। मा0 अध्यक्ष ने खाने की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए बच्चों के मध्य बैठकर खाना भी खाया।
मा0 अध्यक्ष द्वारा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया और विद्यालय में प्रत्येक विद्यार्थी को एक पेड लगाने एवं उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया गया। निरीक्षण के समय डीसी एनआरएलएम दीनदयाल वर्मा, उप श्रम आयुक्त सियाराम, जेलर कमलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत कुमार, सहायक श्रम आयुक्त शेर सिंह, प्रधानाचार्य रोहित सारस्वत, सीडीपीओ आशीष यादव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुभाष चन्द्र एवं आशीष कुमार अवस्थी उपस्थित रहे।