चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अटैण्डेंट का रोस्टर बनाते हुए ड्यूटी चार्ट डिस्प्ले किया जाए: DM

Aligarh Media Desk
0

 


डीएम की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालयों में स्टाफ प्रबंधन, सुरक्षा, साफ-सफाई एवं इमरजैंसी सेवाओं के दुरूस्तीकरण के लिए बैठक संपन्न

चिकित्सालयों में चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अटैण्डेंट का रोस्टर बनाते हुए ड्यूटी चार्ट डिस्प्ले किया जाए

चिकित्सालय परिसर को प्राइवेट एम्बुलेंस का अड्डा न बनाया जाए


अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला चिकित्सालयों में स्टाफ प्रबंधन, सुरक्षा, साफ-सफाई एवं स्वच्छता, यातायात प्रबंधन और आपातकालीन चिकित्सा सुविधाआंे को मजबूती प्रदान करने के लिए बैठक आहुत की गई। डीएम ने कहा कि सरकारी चिकित्सालयों में जनमानस को समय पर समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता में होना चाहिए। उन्होंने सीएमओ और सभी सीएमएस को निर्देशित किया कि इंफ्रास्ट्रक्चर में व्याप्त गैप को दूर करने के लिए प्रस्ताव भेजें। डीएम ने चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अटैण्डेंट का रोस्टर बनाते हुए ड्यूटी चार्ट डिस्प्ले करने के निर्देश दिए। अतरौली के 100 शैय्या हॉस्पीटल समेत सभी मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों एवं इमरजैंसी ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सकों को निर्देशित किया गया कि वह चिकित्सालय परिसर में ही रात्रि निवास करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सीएमएस को चिकित्सालय में आपातकालीन सेवाओं को दुरूस्त रखने के लिए आकस्मिक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि रात्रि के समय यदि कोई आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होती है तो प्रत्येक दशा में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अटैण्ड करें और रेफरल की दशा में शासकीय एम्बुलेंस की सेवाएं प्राप्त करते हुए रेफ़रल हॉस्पिटल को सूचित अवश्य कर दिया जाए। प्रत्येक समय व्हील चेयर, स्ट्रेचर एवं सपोर्टिंग स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। तीमारदारों के वाहनों एवं परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सीसीटीवी स्थापित किए जाएं। 

जिलाधिकारी ने चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाए जाने पर जोर देते हुए कहा कि सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए बाहर की दवाएं न लिखी जाएं। चिकित्सालय परिसर को प्राइवेट एम्बुलेंस का अड्डा न बनाया जाए। ओपीडी में कोई बाहरी व्यक्ति न बैठे यह सुनिश्चित किया जाए। 

बैठक में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, कंसलटेंट पीपीआईए आइशी मुखर्जी, सीएमएस मोहनलाल गौतम महिला चिकित्सालय डा0 तैय्यब, सीएमएस मलखान सिंह डा0 जगवीर सिंह, सीएमएस डीडीयू डा0 एन0के0 माथुर, सीएमएस 100 शैय्या चिकित्सालय अतरौली डा0 दुर्गेश कुमार उपस्थित रहे। 

-----

                                          (श्रोत: सहायक निदेशक सूचना, अलीगढ़)

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)