डीएम-एसएसपी ने रामलीला मैदान, अचल तालाब एवं नुमाइश मैदान का निरीक्षण

Aligarh Media Desk
0


साफ-सफाई के साथ ही आयोजन स्थलों पर सीसीटीवी, सुरक्षा व्यवस्था एवं वॉलिटियर्स के व्यापक प्रबंध करने के दिए निर्देश


अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 एवं एसएसपी संजीव सुमन ने शुक्रवार को रामलीला मैदान, अचल तालाब, नुमाइश मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने रामलीला कमेटी अध्यक्ष एवं सदस्यों से वार्ता कर आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि रामलीला मंचन एवं विभिन्न कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस, नगर निगम एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। भ्रमण के दौरान अधिकारियों द्वारा रामलीला मैदान में स्थापित अस्पताल एवं अशोक वाटिका मंचन वाले बगिया का भी निरीक्षण किया।


जिलाधिकारी ने नगर निगम को नियमित रूप से विशेष साफ-सफाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि रामलीला के साथ ही नवरात्रि में भी मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना होती है ऐसे में मंदिरों के आसपास भी स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने आयोजन स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी, सुरक्षा व्यवस्था एवं वॉलिटियर्स के व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिए।


     अध्यक्ष रामलीला कमेटी विमल अग्रवाल ने बताया कि 26 सितंबर से आरंभ हुई रामलीला 12 अक्टूबर तक चलेगी। रामलीला मंचन के अलावा तीन अन्य मुख्य कार्यक्रम सरयू पार लीला, राम बारात और रावण दहन के होते हैं। रामलीला मंचन एवं तीन अन्य प्रमुख कार्यक्रमों में भारी संख्या में श्रद्धालु सहभागिता करते हैं।


          रावण दहन स्थान नुमाइश मैदान में बेहतर साफ-सफाई के साथ ही जल निकासी कराने के निर्देश दिए और सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त स्थान छोडकर बैरीकेडिंग कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों द्वारा रावण का पुतला बनाने वाले कारीगरों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने बताया कि सभी पुतले लगभग एक माह में बनकर तैयार हो जाते हैं, अधिकतर कार्य पूर्ण हो चुका है।


          इस अवसर पर सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसीएम सुधीर सोनी, सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार, सुरेश चन्द्र, अधिशासी अभियंता विद्युत पंकज तिवारी, एक्सईएन पीडब्लूडी संजीव पुष्कर, रामलीला कमैटी सदस्य आकाश अग्रवाल, संयम पराशर, विक्रांत गर्ग, रिषभ गर्ग, अन्नू बीड़ी संयोजक, मनीष भगत, अनिल सेंगर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)