कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए 14 सितम्बर तक करें आवेदन

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेग़म ने बताया है कि उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों को उद्योग स्थापित करने एवं प्रोत्साहित करने के उद््देश्य से चालू वित्तीय वर्ष में संचालित कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना (सामान्य) के अन्तर्गत फल प्रशोधन एवं अनुसूचित जाति अन्तर्गत फल प्रशोधन एवं ब्यूटीपार्लर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए ऑन लाइन पोर्टल upkvib.gov.in पर ऑनलाइन सेवाओं के अन्तर्गत प्रशिक्षण के लिए 14 सितंबर तक आवेदन कर सकते है। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए और एक परिवार के एक सदस्य का ही चयन किया जायेगा। प्रशिक्षण के लिए दिव्यांग, बीपीएल परिवार के सदस्यों व महिलाओं को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र, नगर पंचायत (जिनकी जनसंख्या 20 हजार से अधिक न हो) के आवेदक ही प्रशिक्षण के पात्र हांेगे। आवेदक के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, म.नं. 5/69-एच-80-4, त्रिमूर्तिनगर, पुलिस गैसगोदाम के पास, बरौला बाईपास एवं दूरभाष नं०ः 408410755 एवं 9808146965 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

------------

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)