अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ | जयसिंह पुत्र दुलीप सिंह निवासी गली नं0 7 भगवान नगर पला रोड जनपद अलीगढ द्वारा अज्ञात द्वारा घर से मोबाइल ओप्पो चोरी करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 665/24 धारा 305 बीएनएस थाना सासनीगेट पर पंजीकृत कराया गया था । अपराधियों की गिरफ्तारी व अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी प्रथम के पर्यवेक्षण में थाना सासनीगेट पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रहीम पुत्र मतीन नि0 ग्राम साबुडांगी थाना सुखानी जिला किशनगंज बिहार हाल नि0 झुग्गी झोपडी शाहजमाल एडीए कालोनी थाना देहलीगेट नगर जनपद अलीगढ़ को चोरी किये हुए मोबाइल के साथ मथुरा हाईवे पुल के नीचे खाटू श्याम मन्दिर जाने वाले सडक पर से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 665/24 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-
अभि0 रहीम पुत्र मतीन नि0 ग्राम साबुडांगी थाना सुखानी जिला किशनगंज बिहार हाल नि0 झुग्गी झोपडी शाहजमाल एडीए कालोनी थाना देहलीगेट नगर जनपद अलीगढ़ ।
*गिरफ्तारी का स्थान-*
मथुरा हाईवे पुल के नीचे खाटू श्याम मन्दिर जाने वाले सडक पर से
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 665/24 धारा 305 / 317(2) बीएनएस थआना सासनीगेट जनपद अलीगढ
2.मु0अ0सं0 578/21 धारा 13 जी एक्ट थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ
*बरामदगी-*
एक मोबाइल कम्पनी OPPO A-54
*पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह
2.का0 2246 अजय कुमार
3.का0 13 विशाल