#अलीगढ़ में धनतेरस पर करोड़ों का कारोबार, सोना, कपड़े, मिठाई और बर्तनों पर धनवर्षा

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज|पांच दिवसीय दीपावली माहपर्व की शुरूआत आज मंगलवार को धनतेरस के दिन से हुई  इसे लेकर बाजार में उत्साह  का माहोल देखने को मिला वैसे भी बाजार में कई दिनो से भीड़ देखने को मिल रही है धन तेरस को लेकर बर्तन बाजार चमक उठा है। 

 बता दें कि हमारे देश में सदियों से परंपरा चली आ रही है कि आज के दिन बर्तनों का खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है इसलिए अधिकतर महिलाएं एवं पुरुष इस दिन बर्तन खरीदते हैं जबकि महीने का लास्ट चल रहा है इसके अलावा किसान लोग खेती में लगे हुए हैं किसान लोगो पर ही बाजार निर्भर रहता है।


फिर भी बर्तनों की खरीदारी कर रहे हैं बर्तन कारोबारी ने बताया कि और साल की अपेक्षा से बाजार में हल्का है क्योंकि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि हर किसी के बस की बात नहीं है महंगाई में बर्तनों का खरीदना।

 (रिपोर्ट:लाखन सिंह हरदुआगंज)

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)