#Breaking Aligarh: रवि चंद्रवाल समेत पांच उपनिरीक्षक बने इंस्पेक्टर, एसएसपी ने किया सम्मानित

Aligarh Media Desk


एसएसपी अलीगढ़ द्वारा निरीक्षक पद पर प्रोन्नत होने पर उपनिरीक्षकों को स्टार लगाकर दी गई बधाई

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: जनपद में दीपावली के मौके पर पांच उपनिरीक्षकों को पदोन्नति का तोहफा मिला है| क्वार्सी थाने से थाना प्रभारी हरदुआगंज बनकर पहुंचे रवि चंद्रवाल को पिछले दिनों पुलिस लाइन में भेजा गया था| हरदुआगंज थाने में चर्चित रहे रवि चंद्रवाल अब सब इन्स्पेक्टर से इन्स्पेक्टर बन गए है| उनसे साथ-साथ जनपद के चार अन्य उपनिरीक्षक भी अब निरीक्षक बन गए है| गुरुवार को एसएसपी अलीगढ ने उन्हें स्टार लगाकर बधाई दी|  

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होने पर निम्न को स्टार लगाकर बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।

1. उ0नि0 श्री रितेश कुमार - थाना प्रभारी सिविल लाइन

2. उ0नि0 श्री शिवप्रसाद - थाना प्रभारी गाँधीपार्क

3. उ0नि0 श्री रवि चन्द्रवाल - पुलिस लाइन

4. उ0नि0 श्री मनोज कुमार –चौकी प्रभारी गोरई थाना इगलास

5. उ0नि0 श्री महेश कुमार – चौकी प्रभारी रघुवीरपुरी थाना बन्नादेवी


#Harduaganj थाने को बसूली का अड्डा बनाने वाले थानेदार रवि चंद्रवाल लाईनहाजिर, वीडियो कांड ने फोड़ा पाप का घड़ा