एसएसपी अलीगढ़ द्वारा निरीक्षक पद पर प्रोन्नत होने पर उपनिरीक्षकों को स्टार लगाकर दी गई बधाई
अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: जनपद में दीपावली के मौके पर पांच उपनिरीक्षकों को पदोन्नति का तोहफा मिला है| क्वार्सी थाने से थाना प्रभारी हरदुआगंज बनकर पहुंचे रवि चंद्रवाल को पिछले दिनों पुलिस लाइन में भेजा गया था| हरदुआगंज थाने में चर्चित रहे रवि चंद्रवाल अब सब इन्स्पेक्टर से इन्स्पेक्टर बन गए है| उनसे साथ-साथ जनपद के चार अन्य उपनिरीक्षक भी अब निरीक्षक बन गए है| गुरुवार को एसएसपी अलीगढ ने उन्हें स्टार लगाकर बधाई दी|
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होने पर निम्न को स्टार लगाकर बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।
1. उ0नि0 श्री रितेश कुमार - थाना प्रभारी सिविल लाइन
2. उ0नि0 श्री शिवप्रसाद - थाना प्रभारी गाँधीपार्क
3. उ0नि0 श्री रवि चन्द्रवाल - पुलिस लाइन
4. उ0नि0 श्री मनोज कुमार –चौकी प्रभारी गोरई थाना इगलास
5. उ0नि0 श्री महेश कुमार – चौकी प्रभारी रघुवीरपुरी थाना बन्नादेवी