अलीगढ़ के दिनेश कुमार सिंह ने चंडीगढ़ में इंटर सेक्टर गोल्फर टूर्नामेंट में जीती 'सर्वश्रेष्ठ गोल्फर ट्राफी'

Aligarh Media Desk
0


वर्ष 2023 में आल इंडिया पुलिस गोल्फ टूर्नामेंट में जीता था नियरिस्ट टू पिन का पुरस्कार


अलीगढ़ मीडिया डिजटल, अलीगढ| शहर गूलर रोड के निवासी डीआई सीआरपीएफ दिनेश कुमार सिंह ने सर्वश्रेष्ठ गोल्फर की ट्राफी जीतकर प्रदेश के साथ ही जिले का भी नाम रोशन किया है। श्री सिंह वर्तमान में कश्मीर क्षेत्र में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। नौरंगी लाल राजकीय इंटर कालेज से माध्यमिक शिक्षा एवं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल करने वाले 1993 बैच के सीआरपीएफ अधिकारी और वर्तमान में सीआरपीएफ के पुलिस उप महानिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने चंडीगढ़ में हुए गोल्फ टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खेल प्रदर्शन किया है। उन्होंने जम्मू और कश्मीर जोन के लिए टीम इवेंट में सर्वश्रेष्ठ गोल्फर की ट्राफी जीतकर प्रदेश के साथ ही जिले का भी नाम रोशन किया है।


यह टूर्नामेंट 24 व 25 अक्टूबर को चंडीगढ़ में आयोजित किया गया था। वर्तमान में श्री सिंह कश्मीर में श्रीनगर, गांदरबल एवं बड़गाम जिलों का आपरेशन संबंधी प्रभार भी देख रहे हैं। गोल्फ में उनके नाम कई सम्मान दर्ज हैं। वर्ष 2022 में उन्होंने सीआरपीएफ का सर्वश्रेष्ठ विजेता कप इंटर सेक्टर गोल्फ टूर्नामेंट देहरादून सेक्टर की तरफ से खेलते हुए जीता था। वर्ष 2023 में भी उनका आल इंडिया पुलिस गोल्फ टूर्नामेंट में चयन किया गया, जिसमें सीआरपीएफ की ओर से खेलते हुए उन्हें नियरिस्ट टू पिन का पुरस्कार प्राप्त हुआ था। यह सीआरपीएफ की तरफ से आज भी उन्हीं के नाम पर दर्ज है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)