लुंबिनी बौद्ध विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में सम्मानित हुये अलीगढ़ के कवि वीरेंद्र कौशल

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| अलीगढ़ जनपद के कवि वीरेंद्र सिंह कौशल जी को 21 नवंबर 2024 को गौतम बुद्ध की जन्मस्थली नेपाल के लुंबिनी बौद्ध विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में सम्मानित किया गया|कौशल जी ने अपनी कविता के माध्यम से, सम्राट अशोक की लुंबिनी यात्रा एवं अशोक स्तंभ स्मारक की चर्चा की और लोगों को गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी के महत्व के बारे में बताया कि गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी आत्म जागृति का कुंभ है, ये मानवता और प्रकृति का संगम है, ये बौद्ध तीर्थ स्थल है, विश्व धरोहर स्थल है, गौतम बुद्ध की इस जन्मस्थली को कोटि-कोटि नमन है, बौद्ध विश्वविद्यालय सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने, अलीगढ़ के कवि वीरेंद्र सिंह कौशल जी को खूब सराहा।


कवि वीरेंद्र सिंह कौशल जी ने अपनी कविता के माध्यम से प्रेम और मानवता पर खूब जोर दिया, समाज में जाति, धर्म, और लिंग, का भेदभाव नहीं होना चाहिए, सबके प्रति अहिंसा का भाव होना चाहिए, अच्छे संस्कारों से सबको लगाव होना चाहिए, कोई किसी को कैसी भी तकलीफ ना दे, सभ्य, सुशील और प्रेम से भरा हुआ समाज होना चाहिए, कोई किसी को व्यर्थ तनाव न दे, कोई किसी का बुरा ना करे, कोई किसी से नहीं जले, इक दूजे के हितों से, सबको लगाव होना चाहिए|

नेपाल में, गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी की बुद्धिस्ट यूनिवर्सिटी में, मानव की भलाई के लिए मानवता का संदेश देकर अलीगढ़ के अंतर्राष्ट्रीय कवि वीरेंद्र सिंह कौशल जी ने नेपाल में 21 नवंबर 2024 को अलीगढ़ का नाम रोशन किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)